Advertisement
वेस्टइंडीज दौरा : एक दशक से टेस्ट और वनडे सीरीज में अपराजेय है भारत
युवाओं के दम पर बाजी पलटने को तैयार है कोहली सेना विश्व कप के बाद टीम इंडिया का पहला द्विपक्षीय सीरीज अगले महीने अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होगा. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है. विश्व के महान बल्लेबाज क्रिस गेल इस सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट […]
युवाओं के दम पर बाजी पलटने को तैयार है कोहली सेना
विश्व कप के बाद टीम इंडिया का पहला द्विपक्षीय सीरीज अगले महीने अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होगा. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है. विश्व के महान बल्लेबाज क्रिस गेल इस सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. इसको देखते हुए वेस्टइंडीज के लिए यह सीरीज काफी अहम हो गयी.
हालांकि विश्व कप में टीम का जिस तरह से प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, उसको देखते हुए भारत के खिलाफ जीत दर्ज करना मुश्किल होगा और आंकड़ें देखें, तो टेस्ट और वनडे में रिकॉर्ड खराब रहा है. भारत टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां 2002 के बाद से कोई सीरीज नहीं गंवायी है, वहीं वनडे में 2006 के बाद सभी ट्रॉफी जीतने में सफल रहा है.
हालांकि टी-20 में थोड़ा मुकाबला बराबरी का है, जहां वेस्टइंडीज ने दो और भारत ने भी दो सीरीज जीती है. इस बार इस दौरे पर धौनी नहीं जा रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में 10 युवाओं को शामिल किया है, जो शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका सकते हैं. विंडीज के खिलाफ भारत का प्रदर्शन
टेस्ट
07 टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार जीती है भारत ने
2002 में अंतिम बार वेस्टइंडीज से सीरीज गंवायी थी टीम इंडिया ने
वनडे
08 लगातार वनडे सीरीज भारत ने जीती है वेस्टइंडीज के खिलाफ
2006 में अंतिम बार वेस्टइंडीज से हारा था भारत
टी-20
04 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं दोनों टीमें ने अब तक
02 भारत और 02 वेस्टइंडीज ने सीरीज पर कब्जा जमाया हैं
10 युवाओं को मौका : वेस्टइंडीज से मैच के लिए चयनकर्ताओं ने युवाओं पर अधिक भरोसा जताया है. टेस्ट, वनडे व टी-20 में खलिल अहमद, रिषभ पंत, नवदीप सैनी, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, दीपक चाहर, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, क्रुणाल जैसे युवाओं को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement