21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2019: नौ साल बाद टॉप ऑर्डर फ्लॉप, पाक के बाद चार सेमीफाइनल हारनेवाला देश बना भारत

ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर बुधवार को विश्व कप क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली है. 240 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 221 पर सिमट गयी. टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा. इससे पहले 2010 […]

ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर बुधवार को विश्व कप क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली है. 240 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 221 पर सिमट गयी. टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा. इससे पहले 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 21 गेंद के अंदर तीन विकेट गिर गये थे. हालांकि इस मैच में रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धौनी ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन इनके आउट होते ही भारत ने मैच गंवा दिया.

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गये रोहित शर्मा
648 रन ही बना सके विश्व कप में रोहित शर्मा और सचिन तेंडुलकर के 2003 के विश्व कप में एक सत्र में बनाये गये 673 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गये.

सबसे खराब प्रदर्शन

-वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल या नॉकआउट में पहली बार 5 रन पर तीन विकेट गिरे. इसके पहले 1996 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने 8 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे.

-नॉकआउट मुकाबले में शुरुआती 3 बड़े झटके खाने के बाद सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम ही मैच जीतने में कामयाब रही है. 1996 में वेस्टइंडीज को हराया था.

-9 साल में भारत के टॉप ऑर्डर का सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले जनवरी 2010 में श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती 3 विकेट 3.3 ओवर में गिरे थे.

जिसके दम पर भारत सेमीफाइनल तक पहुंचा, वही हो गये फ्लॉप

71% रन बनाये थे लीग मैचों में भारत के टॉप आर्डर ने, 07 शतक जड़े

टॉप ऑर्डर (केएल राहुल, रोहित, कोहली व धवन ने बनाये)

लीग मैचों के नतीजे – भारत का स्कोर – टॉप ऑर्डर

द अफ्रीका पर 6 विकेट से जीत -230 रन -148 रन

ऑस्ट्रेलिया से 36 रन से जीता -352 रन -256 रन

पाकिस्तान को 89 रन से हराया -336 रन -274 रन

अफगानिस्तान पर 11 रन से जीत -224 रन -98 रन

वेस्टइंडीज को 125 रन से हराया -268 रन -174 रन

इंग्लैंड से 31 रन से हारा -306 रन -221 रन

बांग्लादेश को 28 रन से हराया -314 रन -207 रन

श्रीलंका को 7 विकेट से हराया -265 रन -248 रन

03 रन सिर्फ सेमीफाइनल में बना सके रोहित, राहुल और कोहली

सेमीफाइनल में टॉप ऑर्डर 221 में से केवल 3 रन बना पाया, लोअर ऑर्डर ने 127 रन बनाये यानी 57% रन. रवींद्र जडेजा ने 77 और एमएस धौनी ने 50 रन की पारी खेली.

116 की साझेदारी कर धौनी-जडेजा ने जगा दी थी उम्मीद

एक समय भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धौनी ने 116 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी, लेकिन जडेजा के आउट होने के बाद धौनी भी रन आउट हो गये, जिससे भारत लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका .

पाक के बाद चार सेमीफाइनल हारनेवाला देश बना भारत

न्यूजीलैंड -6 हारा

भारत/पाक -4

द अफ्रीका -3

इंग्लैंड -2

-03 सेमीफाइनल मैच खेला है मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड ने और बुधवार को पहली बार जीत दर्ज करने में सफल रहा, इसके पहले 1979 व 1999 में हार गया था.

भारत की हार पर क्रिकेटर निराश

केन विलियम्सन और न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे विश्व कप फाइनल में जगह बनाने की बधाई. रवींद्र जडेजा ने धौनी के साथ मिलकर शानदार संघर्ष किया और भारत को इतना करीब ले गये, लेकिन न्यूजीलैंड ने नयी गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी की और यह निर्णायक रहा.
वीवीएस लक्ष्मण

दिल टूट गया, न्यूजीलैंड को बधाई. बेहतरीन प्रदर्शन किया जडेजा और धौनी ने.
हरभजन सिंह

विश्व कप से बाहर होने के बावजूद भारत ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से लाखों दिल जीते. लड़कों भाग्य ने साथ नहीं दिया. अच्छा खेले. टूर्नामेंट के दौरान अपने प्रदर्शन से आपने दिल जीते. न्यूजीलैंड को बधाई.
सुरेश रैना

मेरी नजरों में भारत चैंपियन टीम से कम नहीं. सात मैच जीते दो हारे. अंतिम मैच काफी करीबी रहा. अच्छा काम किया भारत.
संजय मांजरेकर

मैनचेस्टर में हैरान करने वाला नतीजा. मैंने इंग्लैंड-भारत फाइनल की भविष्यवाणी की थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया, भारत के इस बल्लेबाजी क्रम को इतने कम स्कोर पर रोकना अविश्वसनीय प्रयास है. जडेजा के लिए शानदार मैच, भारत दुर्भाग्यशाली रहा.
अफरीदी, पाक क्रिकेटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें