11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#INDvsNZ: सेमीफाइनल मुकाबला आज, इन्होंने टीम इंडिया को दी ”बेस्ट विशेज”

नयी दिल्ली: आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफड क्रिकेट ग्राउंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जायेगा. दोपहर तीन बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो गया है. हेमा मालिनी ने दी शुभकामनाएं बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी […]

नयी दिल्ली: आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफड क्रिकेट ग्राउंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जायेगा. दोपहर तीन बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो गया है.

हेमा मालिनी ने दी शुभकामनाएं
बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं. अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि, मैं टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं देती हूं. उन्होंने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी स्मार्ट और बेहतरीन हैं. मैं निश्चित हूं कि खिलाड़ी अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने आगे लिखा- मैं प्रार्थना करूंगी कि टीम एक बार फिर से विश्व कप जीते.

खेल राज्यमंत्री ने भी किया ट्वीट
वहीं युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री किरिन रिजिजू ने भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

ऋतिक रोशन ने दी अपनी बेस्ट विशेज
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि, आज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ा दिन है. ऋतिक रोशन ने बताया कि आज के मैच के लिए वो स्टार्स स्पोर्टस चैनल के स्टूडियो का हिस्सा होंगे जहां वो अपनी फिल्म सुपर-30 का प्रमोशन भी करेंगे.

भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि, चलिए विश्व कप वापस लाते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि इस मुकाबले के लिए इतिहास भी हमारे पक्ष में है. उन्होंने कहा कि, मैं मैदान से बाहर रहू्ं या फिर मैदान के अंदर. हमेशा मैं टीम इंडिया के साथ हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें