18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मदिन पर ‘दादा’ सौरव गांगुली को वीरेंद्र सहवाग ने दिया नया नाम ‘56 इंच का कप्तान’

भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली यानी ‘दादा’ आज 47 साल के हो गये हैं. उनके जन्मदिन पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बहुत ही रोचक ट्‌वीट किया है. सहवाग ने गांगुली की एक तसवीर पोस्ट की है, जो वर्ष 2002 के लॉर्ड्स में नेटवेस्ट सीरीज के दौरान ली गयी […]

भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली यानी ‘दादा’ आज 47 साल के हो गये हैं. उनके जन्मदिन पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बहुत ही रोचक ट्‌वीट किया है. सहवाग ने गांगुली की एक तसवीर पोस्ट की है, जो वर्ष 2002 के लॉर्ड्स में नेटवेस्ट सीरीज के दौरान ली गयी थी. इस मैच में जीत के बाद गांगुली ने जीत का जश्न मनाते हुए अपनी शर्ट उतार ली थी.

सहवाग ने लिखा है- जन्मदिन की शुभकामनाएं 56 इंच की छाती वाले कप्तान. 56 इंच को भी सहवाग ने बड़े ही रोचक ढंग से परिभाषित किया है. उनके अनुसार आज आठ तारीख है सातवें महीने की और 8X7 करें, तो 56 होता है. साथ ही उनका विश्वकप में बल्लेबाजी का औसत भी लगभग 56 है. इसलिए वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें 56 इंच का कप्तान बताया है.

1992 से 2008 तक देश के लिए खेला

सौरव गांगुली को भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक माना जाता है. उन्होंने 1992 से 2008 तक देश के लिए खेला. वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई कैरियर की शुरुआत करने वाले सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 1996 में अपने कैरियर का पहला मैच खेला था. आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने कैरियर का अंतिम मैच छह नवंबर को खेला था. वहीं उनके एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर का अंत पाकिस्तान के साथ खेले गये मैच में 15 नवंबर 2007 में हुआ था. सौरव ने अपने कैरियर में 113 टेस्ट और 311 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 7,212 और 11,363 रन बनाये हैं. टेस्ट में उन्होंने 16 शतक और 35 अर्द्धशतक बनाया है, जबकि एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 22 शतक और 72 पचासा जड़ा था. सौरव आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें