17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंक तालिका में नंबर वन पर टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज भी नंबर वन, कुल स्कोर में से आधे से अधिक रन बनाये

दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही विश्व कप का लीग मुकाबला खत्म हो गया है. अब नौ जुलाई से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होगें, जिसमें भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से, तो ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत मेजबान इंग्लैंड की टीम से होगी. विश्व कप शुरू हुआ, तो खिताब के लिए 10 टीमें दावेदारी पेश कर […]

दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही विश्व कप का लीग मुकाबला खत्म हो गया है. अब नौ जुलाई से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होगें, जिसमें भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से, तो ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत मेजबान इंग्लैंड की टीम से होगी. विश्व कप शुरू हुआ, तो खिताब के लिए 10 टीमें दावेदारी पेश कर रही थीं, लेकिन अब इस दौड़ में चार टीमें बची हैं.

ये टीमें टॉप पर अपने शीर्ष खिलाड़ियों की बदौलत रहीं, जिन्होंने न सिर्फ रन बनाये, बल्कि अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज विराट कोहली ने जहां रन बरसाये, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर का धमाल जारी रहा.

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और जानी बेयरस्टॉ ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलायी, तो न्यूजीलैंड के टॉप के बल्लेबाज विलियम्सन ने अपनी टीम की जीत दिलायी.

भारत

कुल रन-2295

रोहित : 647 रन

कोहली : 442 रन

लोकेश : 360 रन

धवन : 125 रन

कुल योगदान 68.58%

ऑस्ट्रेलिया

कुल रन-2678

डेविड वॉर्नड : 638 रन

एरोन फिंच : 507 रन

उस्मान ख्वाजा : 316 रन

कुल योगदान

54.55 %

भारत-न्यूजीलैंड

पहली बार सेमीफाइनल में भिड़ंत

सेफा में 50% रहा भारत का सक्सेस रेट

1983:भारत बनाम इंग्लैंड

– इंग्लैंड 6 विकेट से हारा

1987:भारत बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड ने 35 रन से हराया था

1996:भारत बनाम श्रीलंका

श्रीलंका जीता था

2003:भारत बनाम केन्या

भारत ने 91 रन से हराया

2011:भारत बनाम पाकिस्तान

भारत 29 रन से जीता

2015:भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत 95 रन से हारा

8वीं बार न्यूजीलैंड की टीम अंतिम चार में पहुंची है

1975, 1979, 1992, 1999, 2007 और 2011 में हार का सामना करना पड़ा है

2015 में सिर्फ एक बार जीत दर्ज करने में सफल रहा व फाइनल में जगह बनायी है.

2019 विश्व कप के अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था, हालांकि लीग मैच बारिश से रद्द रहा.

इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया

11 जुलाई को दूसरा सेफा

1975 में इसके पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भिड़ी थीं, जिसमें इंग्लैंड हार गया था.

ऑस्ट्रेलिया का 100 फीसदी रहा है जीत का रिकॉर्ड

44 साल बाद भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड

हिसाब बराबर करने उतरेगा मेजबान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें