दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही विश्व कप का लीग मुकाबला खत्म हो गया है. अब नौ जुलाई से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होगें, जिसमें भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से, तो ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत मेजबान इंग्लैंड की टीम से होगी. विश्व कप शुरू हुआ, तो खिताब के लिए 10 टीमें दावेदारी पेश कर रही थीं, लेकिन अब इस दौड़ में चार टीमें बची हैं.
ये टीमें टॉप पर अपने शीर्ष खिलाड़ियों की बदौलत रहीं, जिन्होंने न सिर्फ रन बनाये, बल्कि अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज विराट कोहली ने जहां रन बरसाये, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर का धमाल जारी रहा.
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और जानी बेयरस्टॉ ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलायी, तो न्यूजीलैंड के टॉप के बल्लेबाज विलियम्सन ने अपनी टीम की जीत दिलायी.
भारत
कुल रन-2295
रोहित : 647 रन
कोहली : 442 रन
लोकेश : 360 रन
धवन : 125 रन
कुल योगदान 68.58%
ऑस्ट्रेलिया
कुल रन-2678
डेविड वॉर्नड : 638 रन
एरोन फिंच : 507 रन
उस्मान ख्वाजा : 316 रन
कुल योगदान
54.55 %
भारत-न्यूजीलैंड
पहली बार सेमीफाइनल में भिड़ंत
सेफा में 50% रहा भारत का सक्सेस रेट
1983:भारत बनाम इंग्लैंड
– इंग्लैंड 6 विकेट से हारा
1987:भारत बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड ने 35 रन से हराया था
1996:भारत बनाम श्रीलंका
श्रीलंका जीता था
2003:भारत बनाम केन्या
भारत ने 91 रन से हराया
2011:भारत बनाम पाकिस्तान
भारत 29 रन से जीता
2015:भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत 95 रन से हारा
8वीं बार न्यूजीलैंड की टीम अंतिम चार में पहुंची है
1975, 1979, 1992, 1999, 2007 और 2011 में हार का सामना करना पड़ा है
2015 में सिर्फ एक बार जीत दर्ज करने में सफल रहा व फाइनल में जगह बनायी है.
2019 विश्व कप के अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था, हालांकि लीग मैच बारिश से रद्द रहा.
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
11 जुलाई को दूसरा सेफा
1975 में इसके पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भिड़ी थीं, जिसमें इंग्लैंड हार गया था.
ऑस्ट्रेलिया का 100 फीसदी रहा है जीत का रिकॉर्ड
44 साल बाद भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड
हिसाब बराबर करने उतरेगा मेजबान