21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड कप : अपनी प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी वेस्टइंडीज टीम, अफगानिस्तान की कोशिश टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने की होगी

इस वर्ल्ड कप में लगातार छह मैचों में हार चुकी है वेस्टइंडीज की टीम लीड्स : सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी दोनों टीमें जब गुरुवार को यहां मैदान पर उतरेंगी, तो अफगानिस्तान की निगाहें विश्व कप में पहली जीत हासिल करने पर लगी होगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी. अफगानिस्तान […]

इस वर्ल्ड कप में लगातार छह मैचों में हार चुकी है वेस्टइंडीज की टीम

लीड्स : सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी दोनों टीमें जब गुरुवार को यहां मैदान पर उतरेंगी, तो अफगानिस्तान की निगाहें विश्व कप में पहली जीत हासिल करने पर लगी होगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी. अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज की स्टार सुसज्जित टीम को पिछले साल हरारे में हुए विश्व कप क्वालीफायर में दो बार हराया था, जिसमें क्रिस गेल, कार्लोस ब्रैथवेट और शाई होप शामिल थे.

अब विश्व कप में कुछ बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने कई बार साबित किया कि उसे अब कमजोर टीम नहीं कहा जा सकता. उसने टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को कड़ी टक्कर दी. ये सभी टीमें अफगानिस्तान के आक्रामक गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ जूझती नजर आयीं, जिसमें मोहम्मद नबी, मुजीब-उर-रहमान और राशिद खान शामिल हैं.

वेस्टइंडीज के लिए यह टूर्नामेंट में तीसरी बार हुआ, जब वह जीत के करीब पहुंची और हार गयी. सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले वह मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने का मौका गंवा बैठी और न्यूजीलैंड के खिलाफ कार्लोस ब्रैथवेट मैच विजयी छक्का जड़ने से चूक गये.

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने श्रीलंका से हारने के बाद कहा : यह देखना निराशाजनक है कि कई मैचों में जीत के करीब पहुंचने के बावजूद जीत नहीं पाये. दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं और अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में निचले, जबकि वेस्टइंडीज उससे एक स्थान ऊपर है.

पहले दो विश्व कप 1975 और 1979 में जीतने वाली वेस्टइंडीज ने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को हराकर शुरुआत की थी, लेकिन उसे लगातार छह मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा. अंतिम मैच में जीत बड़े टूर्नामेंट से बाहर जाने से पहले अच्छी होगी. अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन स्वदेश लौटने से पहले अंतिम बार अपने स्पिनरों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.

स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित है वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, केमार रोच, एशले नर्स, निकोलस पूरन, सुनील अंबरीश, एविन लुईस, शैनोन गैब्रियल, डैरेन ब्रावो, फैबियान एलेन.

अफगानिस्तान : गुलबदीन नायब (कप्तान), सईद अहमद शिरजाद, हजरतुल्लाह जजई, असगर अफगान, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब-उर-रहमान, दौलत जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी, समीउल्लाह शिनवारी, रहमत शाह, नूर अली जादरान और इकराम अलिखिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें