8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#CWC2019 हमने दिखा दिया कि हम छोटे स्कोर का भी बचाव कर सकते हैं : कुलदीप यादव

मैनचेस्टर : कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि भारत ने मौजूदा विश्व कप में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करके दिखा दिया कि वे छोटे स्कोर का भी बचाव कर सकते हैं. भारतीय आक्रमण ने अफगानिस्तान के खिलाफ 224 और गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 268 रन के स्कोर का बचाव […]

मैनचेस्टर : कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि भारत ने मौजूदा विश्व कप में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करके दिखा दिया कि वे छोटे स्कोर का भी बचाव कर सकते हैं. भारतीय आक्रमण ने अफगानिस्तान के खिलाफ 224 और गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 268 रन के स्कोर का बचाव किया तथा लगभग सभी गेंदबाजों ने इन जीत में अहम भूमिका अदा की.

इस हरफनमौला प्रयास ने दिखा दिया कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण सिर्फ दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर ही निर्भर नहीं है. कुलदीप ने निकोलस पूरण का अहम विकेट झटका था. उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और ऐसा उसके अंतरराष्ट्रीय आगाज के बाद से दो वर्षों से ही है.’

उन्होंने कहा, ‘फिर आपके पास मोहम्मद शमी है जो अपना दूसरा ही मैच खेल रहे थे और उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हमारे पास तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों का भी अच्छा आक्रमण है.’ उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे टीम संयोजन को देख रहे हैं. हम बतौर गेंदबाजी इकाई अच्छा कर रहे हैं और यही महत्वपूर्ण है. पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हमने 225 रन के स्कोर का बचाव किया जिसने दिखा दिया कि हम इस तरह के स्कोर का भी बचाव कर सकते हैं.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel