22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2019: वर्ल्ड कप में आठ बार आमने-सामने हुई हैं भारत-इंडीज की टीमें, 23 साल से नहीं हारा भारत

मैनचेस्टर : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला गुरुवार 27 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफड मैदान पर खेला जायेगा. भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. यदि वर्ल्ड कप की बात करें, तो कैरेबियाई टीम पर भारत का दबदबा रहा है. भारत […]

मैनचेस्टर : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला गुरुवार 27 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफड मैदान पर खेला जायेगा. भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है.
यदि वर्ल्ड कप की बात करें, तो कैरेबियाई टीम पर भारत का दबदबा रहा है. भारत और वेस्टइंडीज 1979 से लेकर अब तक 40 वर्षों में वर्ल्ड कप में आठ बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से पांच बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है, जबकि तीन मैचों में कैरेबियाई टीम को जीत हासिल हुई है.
1992 में इंडीज से अंतिम बार हारा था भारत
भारत वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 से नहीं हारा है. 23 साल से टीम इंडिया का वेस्टइंडीज पर वर्ल्ड कप में दबदबा रहा है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1983 वर्ल्ड कप का फाइनल बहुत ही यादगार रहा था. तब भारत ने मजबूत मानी जाने वाली कैरेबियाई टीम को हराकर पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था.
मौसम साफ रहेगा : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला उसी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जायेगा, जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी. मैनचेस्टर में मौसम एक बार फिर से फैंस को परेशान कर सकता है.
रविवार से ही मैनचेस्टर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है और मंगलवार को पूरे दिन लगातार बारिश होती रही. बारिश की वजह से टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द होने के चलते टीम को इंडोर अभ्यास करना पड़ा. हालांकि स्थानीय मौसम विभाग ने अगले दो दिन मौसम बेहतर रहने की संभावना जताई है.
वर्ल्ड कप में भारत बनाम वेस्टइंडीज
कब कौन जीता कहां
9 जून 1979 वेस्टइंडीज 9 विकेट से जीता बर्मिंघम
9 जून 1983 भारत 34 रन से जीता मैनचेस्टर
15 जून 1983 वेस्टइंडीज 66 रन से जीता द ओवल
25 जून 1983 भारत 43 रन से जीता लॉर्ड्स
10 मार्च 1992 वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीता वेलिंगटन
21 फरवरी 1996 भारत 5 विकेट से जीता ग्वालियर
20 मार्च 2011 भारत 80 रन से जीता चेन्नई
6 मार्च 2015 भारत 4 विकेट से जीता पर्थ
रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंची टीम इंडिया
विश्व कप में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. अबतक खेले सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जिससे भारतीय खेमे में गजब का उत्साह है. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आयी है. भारतीय टीम अब आइसीसी वनडे क्रिकेट रैंकिंग में नंबर एक के स्थान पर काबिज हो गयी है.
दरअसल, टीम इंडिया से पहले इंग्लैंड की टीम नंबर वन पायदान पर थी, लेकिन इंग्लैंड टीम विश्व कप में तीन मैच हार गयी, जिसकी वजह से उसे टॉप की पोजिशन गंवानी पड़ी. वह अब नंबर एक से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गयी है, वहीं भारतीय टीम को एक पायदान का फायदा मिला और वह आइसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गयी है.
धौनी की बल्लेबाजी को लेकर चिंता
भारत विश्व कप के अपने छठे लीग मैच में गुरुवार को यहां जब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज की खतरनाक टीम से भिड़ेगा, तो टीम प्रबंधन की मुख्य चिंता महेंद्र सिंह धौनी की बल्लेबाजी और उनका बल्लेबाजी क्रम होगी. दूसरे पावर प्ले के महत्वपूर्ण ओवरों में पूर्व कप्तान धौनी की विफलता ने कप्तान विराट कोहली की चिंता थोड़ी बढ़ाई है.
धौनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद में 28 रन बनाये और इसके लिए उन्हें काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा. आम तौर पर शांत रहनेवाले सचिन तेंडुलकर ने भी उनके रवैये पर सवाल उठाये थे. सचिन ने टीवी चैनल पर कहा : धौनी की बल्लेबाजी में कोई सकारात्मक रवैया नजर नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें