14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रनों से हराया, कार्लोस ब्रैथवेट की शतकीय पारी बेकार

मैनचेस्टर: न्यूजीलैंड ने विश्व कप में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ रोमांचक मैच में पांच रन से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज टीम दुर्भाग्यशाली रही कि जीत के इतने पास आकर भी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन के शतक की बदौलत 291 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने […]

मैनचेस्टर: न्यूजीलैंड ने विश्व कप में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ रोमांचक मैच में पांच रन से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज टीम दुर्भाग्यशाली रही कि जीत के इतने पास आकर भी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन के शतक की बदौलत 291 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा जिसका पीछा करते हुए कैरिबियन टीम 286 रनों पर ऑलआउट हो गई. कार्लोस ब्रेथवेट ने शानदार शतक जड़ा लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.

वेस्टइंडीज को 5 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट का अपना 5वां मैच जीत लिया. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. हालांकि विंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रैथवेट ने कीवी टीम के हाथों से जीत लगभग छीन ही ली थी लेकिन जिमी नीशम के 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रैथवेट ट्रेंट बोल्ट को अपना कैच दे बैठे. उस समय विंडीज को जीत के लिए केवल 6 रन चाहिए थे.

यह न्‍यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में पांचवीं जीत है. यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेले गया था. वहीं, इस हार के साथ ही कैरेबियाई टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. बता दें कि न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और कप्‍तान केन विलियमसन (148) के उम्‍दा शतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए थे. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्‍टइंडीज की टीम 49 ओवर में 286 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट (101) ने शतकीय पारी तो खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. हालांकि, क्रिस गेल और हेटमायर के आतिशी अर्द्धशतकों से खुद को शुरुआती झटकों से उबार लिया था.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विलियमसन के शानदार 148 और रॉस टेलर 69 रनों विंडीज के सामने जीत के लिए 292 रन का टारगेट रखा. विंडीज से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब शेल्डन कॉट्रेल ने अपने पहले ही ओवर में कोलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल को चलता कर दिया. ये दोनों ही खाता नहीं खोल सके.

लेकिन इसके बाद विलियमसन और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 165 रन जोड़कर शुरुआती झटकों से उबारते हुए एक बड़े स्कोर का आधार रख दिया. इस आधार को एक छोर पर कप्तान विलियमसन ने लगातार और बढ़ाए रखना जारी रखा, तो जेम्स नीशम ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया. इससे कीवी टीम कोटे के 50 ओवरों 8 विकेट खोकर 291 रन तक पहुंचने में कायमाब रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें