33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम के लिए होगी करो या मरो जैसी स्थिति, चार जीत के साथ न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद

वेस्टइंडीज करेगा वापसी की कोशिश मैनचेस्टर : वेस्टइंडीज की टीम शुरू में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद निरंतरता कायम रखने में नाकाम रही और अब बेहतरीन फार्म में चल रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाला विश्व कप मैच उसके लिये करो या मरो जैसा बन गया है. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सात […]

वेस्टइंडीज करेगा वापसी की कोशिश
मैनचेस्टर : वेस्टइंडीज की टीम शुरू में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद निरंतरता कायम रखने में नाकाम रही और अब बेहतरीन फार्म में चल रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाला विश्व कप मैच उसके लिये करो या मरो जैसा बन गया है.
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर अपने विश्व कप अभियान का शानदार आगाज किया था लेकिन इसके बाद कैरेबियाई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी तथा उसे आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. वेस्टइंडीज अभी दस टीमों के बीच तीन अंक के साथ सातवें स्थान पर है तथा सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिये उसे अब सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज को बड़े स्कोर के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था. उसने आठ विकेट पर 321 रन का स्कोर बनाया लेकिन बांग्लादेश ने आसानी से 41.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया. क्रिस गेल को छोड़कर वेस्टइंडीज के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके गेंदबाजों ने अब तक निराशाजनक खेल दिखाया है. बल्लेबाजी में भी इविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर और कप्तान जैसन होल्डर ने जिम्मा संभाल रखा है लेकिन गेल और आंद्रे रसेल ने टीम को निराश किया है.
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का रहा है अब तक लचर प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के गेंदबाज अब तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. टीम को अगर जीत दर्ज करनी है तो शेल्डन कोटरेल, शैनन गैब्रियल और ओशेन थामस को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
उन्हें अब न्यूजीलैंड को रोकना होगा जिसने अब तक पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है जबकि भारत के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सकता है. न्यूजीलैंड नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड ने अब तक श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराया लेकिन उसकी असली परीक्षा अब होगी.
उसे वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का सामना करना है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में उसकी टीम 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ विषम पलों से गुजरी लेकिन कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 106 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही. कोलिन डि ग्रैंडहोम ने भी तब 60 रन बनाये थे.
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी.
वेस्टइंडीज : जैसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गैब्रियल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप, इविन लुईस, एशले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस. मैच भारतीय समयानुसार शाम छह बजे से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें