19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व कप क्रिकेट : पाक की नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर, ऑस्ट्रेलिया वापसी को बेकरार

तीन मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है पाकिस्तान को टांटन : मेजबान इंग्लैंड को हरा कर उलटफेर करने वाली पाकिस्तान की टीम बुधवार को जब आइसीसी क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो उसकी कोशिश मौजूदा चैंपियन को शिकस्त देकर जीत की लय को बरकरार रखने की होगी. टूर्नामेंट […]

तीन मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है पाकिस्तान को
टांटन : मेजबान इंग्लैंड को हरा कर उलटफेर करने वाली पाकिस्तान की टीम बुधवार को जब आइसीसी क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो उसकी कोशिश मौजूदा चैंपियन को शिकस्त देकर जीत की लय को बरकरार रखने की होगी.
टूर्नामेंट में शुरुआती दो मैचों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ मिली हार को भुला कर अपने अभियान को पटरी पर वापस लाना चाहेगी.
यह वही मैदान है, जहां स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पांच साल की सजा काटने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार वापसी की थी. 2016 में खेले गये इस मुकाबले में आमिर ने समरसेट के खिलाफ इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज था. आमिर एक बार फिर इस मैदान पर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.
विश्व कप में पाकिस्तान का अभियान खराब तरीके से शुरू हुआ. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम 105 रन पर आउट होने के बाद मैच सात विकेट से मैच गंवा बैठी.
अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने हालांकि खिताब के प्रबल दावेदार एक दिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड को 14 रन से हरा कर सबको चौंका दिया. श्रीलंका के खिलाफ टीम का तीसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 14 मुकाबलों में सिर्फ एक में जीत दर्ज कर सकी है.
ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर से एक बार फिर आतिशी पारी की उम्मीद होगी. भारत के खिलाफ हालांकि वॉर्नर ने 56 रन बनाने के लिए 84 गेंदों का सामना किया, जिसमें 48 गेंद ऐसी थीं, जिन पर वह रन नहीं बना सके. उनकी धीमी पारी का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और उसे भारत के खिलाफ 36 हार का सामना करना पडा.
फिंच ने हालांकि सलामी बल्लेबाजी में अपने जोड़ीदार वॉर्नर का बचाव किया. वॉर्नर और स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाये जाने के बाद एक साल के निलंबन से वापसी कर रहे है. फिंच ने कहा : भारत ने वॉर्नर के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें कुछ और समय चाहिए. वह एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और हमें शानदार शुरुआत दिलायेंगे.
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया
आरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाई रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जांपा में से.
पाकिस्तान
सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), शोएब मलिक, इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, आबिद अली, शाहीन अफरीदी में से.
टांटन की पिच से खुश नहीं हैं सरफराज
कराची : पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद टांटन में बुधवार को मौजूदा चैंपियन आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच के लिए तैयार की गयी पिच से खुश नहीं हैं. ‘जंग’ समाचार पत्र ने टांटन से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सरफराज पिच का निरीक्षण करने के बाद खुश नहीं थे और उन्हें उस विकेट पर खेलना होगा जिसमें उछाल और तेजी है तथा जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel