कराची : पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद टांटन में बुधवार को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच के लिये तैयार की गयी पिच से खुश नहीं हैं.
‘जंग’ समाचार पत्र ने टांटन से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सरफराज पिच का निरीक्षण करने के बाद खुश नहीं थे और उन्हें उस विकेट पर खेलना होगा जिसमें उछाल और तेजी है तथा जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
पाकिस्तान ट्रेंटब्रिज के उछाल वाली पिच पर वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 105 रन पर आउट हो गया था. रिपोर्ट में जियो न्यूज के हवाले से कहा गया है कि सरफराज पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट में मिलने वाली पिचों से नाखुश हैं क्योंकि ये पिच उनके खेल के अनुकूल नहीं होती हैं.
रिपोर्ट के अनुसार सरफराज ने शिकायत की है कि इसके विपरीत भारत को आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा बल्लेबाजों और स्पिनरों की मददगार पिचें मिलती हैं और इस तरह की परिस्थितियां एशियाई टीमों के अनुकूल होती है.