रांची : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी इस विश्व कप के सबसे पॉपुलर खिलाड़ी हैं. वहीं टीमों की बात करें, तो इंटरनेट पर टीम इंडिया सबसे ज्यादा सर्च की गयी टीम है. वहीं मेजबान इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है. बोस्टन की एक सॉफ्टवेयर कंपनी SEMrush द्वारा कराये गये […]
रांची : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी इस विश्व कप के सबसे पॉपुलर खिलाड़ी हैं. वहीं टीमों की बात करें, तो इंटरनेट पर टीम इंडिया सबसे ज्यादा सर्च की गयी टीम है. वहीं मेजबान इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है. बोस्टन की एक सॉफ्टवेयर कंपनी SEMrush द्वारा कराये गये एक सर्वे में ये सामने आया है.
मेन इन ब्लू नाम से मशहूर टीम इंडिया के बारे में लोगों ने पिछले एक महीने में औसतन 2,76,750 बार सर्च किया. वहीं इंग्लैंड को 1,20,375 बार सर्च किया गया. इनके बाद वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सर्च की गयी. SEMrush द्वारा यह सर्वे अप्रैल 2019 में कराया गया.
- 2,76,750 बार औसतन सर्च किया टीम इंडिया को पिछले एक महीने में
- 1,20,375 बार औसतन सर्च किया मेजबान इंग्लैंड को, जो दूसरे नंबर पर रहा
- 2019 अप्रैल में बोस्टन की एक सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा कराया गया था सर्वे
- 03 रे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम रही, इसके बाद क्रमश: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया
सर्च किये गये क्रिकेटरों में कोहली टॉप पर
वहीं खिलाड़ियों की बात करें, तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी इस विश्व कप के सबसे ज्यादा पॉपुलर खिलाड़ी के तौर पर सर्च किये गये हैं. विराट कोहली को पिछले एक महीने में 21,10,000 बार सर्च किया गया. वहीं महेंद्र सिंह धौनी को 12,35,750 बार सर्च किया गया. इनके बाद हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और आंद्रे रसेल को सर्च किया गया.
वहीं खिलाड़ियों की बात करें, तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी इस विश्व कप के सबसे ज्यादा पॉपुलर खिलाड़ी के तौर पर सर्च किये गये हैं. विराट कोहली को पिछले एक महीने में 21,10,000 बार सर्च किया गया. वहीं महेंद्र सिंह धौनी को 12,35,750 बार सर्च किया गया. इनके बाद हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और आंद्रे रसेल को सर्च किया गया.
पॉपुलर खिलाड़ी
1. विराट कोहली
2. एमएस धौनी
3. हार्दिक पांड्या
4. रोहित शर्मा
5. आंद्रे रसेल