22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AUSvAFG : ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से सबक लेगा अफगानिस्तान

ब्रिस्टल : अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदन नायब ने कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले वनडे में मिली सात विकेट से हार से सबक लेकर विश्व कप के अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेगी. अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसके पांच विकेट दो रन पर गिर गये थे. इसके […]

ब्रिस्टल : अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदन नायब ने कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले वनडे में मिली सात विकेट से हार से सबक लेकर विश्व कप के अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेगी. अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसके पांच विकेट दो रन पर गिर गये थे. इसके बाद रहमत शाह ने 43 और नजीबुल्लाह जदरान ने 51 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला, लेकिन 11 ओवर बाकी रहते पूरी टीम 207 रन पर आउट हो गयी.

ऑस्ट्रेलिया ने 35वें ओवर में जीत दर्ज की. डेविड वार्नर ने नाबाद 89 रन बनाये. नायब ने कहा, ‘हम इन टीमों के खिलाफ खेल सकते हैं. हमें मैच से सकारात्मक बातें लेनी है. हर टीम कठिन है, जिसमें हम भी शामिल हैं. हमें अपनी बारी का इंतजार है.’

उन्होंने दर्शकों से अफगान टीम को मिल रहे समर्थन का स्वागत किया. दर्शकों ने गेंद से छेड़खानी कांड के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की खूब हूटिंग की. नायब ने कहा, ‘दर्शकों ने हमारा जमकर साथ दिया. अफगान क्रिकेटप्रेमी भी बड़ी तादाद में मौजूद थे, जिससे खिलाड़ियों को ऊर्जा मिली.’ जदरान ने कहा, ‘हमारी टीम अच्छी है और दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है. हम मजबूती से वापसी करेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें