नाटिघंम : पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें विश्व कप के शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज से कड़े मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि मोहम्मद आमिर ने फार्म में वापसी करते हुए सभी तीनों विकेट चटकाये.
पाकिस्तान को 105 रन पर सिमटने के कारण वेस्टइंडीज से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह उसकी पूरे खेले गये वनडे मैचों में लगातार 11वीं शिकस्त थी.
सरफराज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहली बात तो यहां शुरूआत काफी अहम है. हमारी टीम के लिये शुरूआत काफी अहम है, इसलिये हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मुझे लगता है कि हमने शुरू में काफी विकेट खो दिये, इसलिये हम मैच में वापसी नहीं कर सके.
पाकिस्तान के लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में पूछने पर कप्तान ने कहा कि हमें कड़े मैच की उम्मीद की थी लेकिन हम जानते थे कि हमें अच्छा करना होगा. लेकिन हमने काफी विकेट गंवा दिये. हम शार्ट पिच गेंदों पर भी जूझ रहे थे.” लेकिन मोहम्मद आमिर ने इस मैच में तीन विकेट हासिल कर वापसी की. उन्होंने वेस्टइंडीज पारी के तीनों विकेट हासिल किये.
सरफराज ने कहा कि हमने निश्चित रूप से अच्छी गेंदबाजी की. यह देखना अच्छा रहा कि मोहम्मद आमिर ने फार्म में वापसी की, हम जानते हैं कि वह कितना काबिल है और यह चीज हमारे लिये आगामी मैचों में अच्छी होगी.’