सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आफ स्पिनर गेविन राबर्टसन ने खुलासा किया है कि वह मस्तिष्क के कैंसर से जूझ रहे हैं और जल्दी ही कीमो तथा रेडिएशन थेरेपी शुरू करेंगे.
53 वर्ष के राबर्टसन को ग्लियोबास्टोमा हुआ है और 13 मई को गांठ निकालने के लिये उन्होंने आपरेशन कराया. अब वह 18 महीने तक रेडिएशन और कीमोथेरेपी करायेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के लिये चार टेस्ट और 13 वनडे खेल चुके इस खिलाड़ी ने कहा , मेरा परिवार और मैं दोस्तों और शुभचिंतकों से मिल रहे प्यार और सहयोग से अभिभूत हैं. अब मैं आने वाली चुनौतियों का सामना करने को तैयार हूं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन और टाम मूडी ने भी ट्विटर पर संवेदनायें व्यक्त की.