21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उस्मान ख्वाजा ने कहा, टीम आस्ट्रेलिया फार्म में लौट रही

लंदन : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि उनकी टीम जीत की राह पर लौट रही है और विश्व कप से पहले शानदार फार्म कोई तुक्का नहीं है. आस्ट्रेलिया ने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया. इससे पहले भारत में वनडे सीरीज 3 – 2 से जीती […]

लंदन : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि उनकी टीम जीत की राह पर लौट रही है और विश्व कप से पहले शानदार फार्म कोई तुक्का नहीं है. आस्ट्रेलिया ने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया. इससे पहले भारत में वनडे सीरीज 3 – 2 से जीती थी. ख्वाजा ने कहा ,‘‘ हमने इसके लिए काफी मेहनत की है.

सभी ने मेहनत की है. भारतीय टीम यहां दौरे पर आयी थी और हम भले ही हार गए लेकिन यह हमारे लिये बड़ा टर्निंग प्वाइंट था.’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है. हमने उसे कड़ी चुनौती दी. उसके बाद हम भारत गये और पहले दो मैच हारने के बाद सीरीज जीती. हमारे आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं थी.’ ख्वाजा ने उम्मीद जतायी कि ड्रेसिंग रूम के सकारात्मक माहौल की मदद से वे जीत दर्ज करने में कामयाब रहेंगे. आस्ट्रेलिया को पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान से खेलना है.

ख्वाजा ने कहा ,‘‘ जीत की आदत होती है. हम टीम में बार -बार यह बात करते हैं . हम लय कायम रखना चाहते हैं . मुझे पता है कि हारने पर कैसा लगता है और जीत का अहसास क्या होता है . हम जीतना चाहते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें