लंदन : ब्रिटेन में सुरक्षा का राष्ट्रीय स्तर ‘खतरनाक’ है, लेकिन क्रिकेट विश्व कप के आयोजन से जुड़े अधिकारियों ने खतरे को स्तर को ‘मध्यम’ करार देते हुए उम्मीद जतायी कि इससे निपटने के लिए उनके पास पर्याप्त व्यवस्था मौजूद है.
हाल के वर्षों में क्रिकेट खेलने वाले देशों में हुए आतंकवादी हमले के बाद विश्व कप के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी गयी थी. विश्व कप के दौरान 46 दिनों के अंदर 48 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे जिसका आगाज मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले से होगा.
मार्च में न्यूजीलैंड में एक मस्जिद पर हुए हमले में 51 लोग मारे गये थे जबकि पिछले महीने ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में चर्च को निशाना बनाकर किये गये हमले में 250 से ज्यादा लोगों की जान गयी थी. विश्व कप के बचाव और सुरक्षा निदेशक जिल मैक्रेकेन ने सोमवार को ओवल में कहा, टूर्नामेंट से पहले हुई ऐसी घटनाओं से कुछ घबराहट होना लाजमी है.
उन्होंने कहा, ब्रिटेन में सुरक्षा की स्थिति ‘खतरनाक’ स्तर पर है जिसका मतलब यह हुआ कि हमला हो सकता है. लेकिन हमने सुरक्षा सेवा मुहैया करने वालों से टूर्नामेंट पर इसके असर को लेकर काम किया है और इस टूर्नामेंट के लिए खतरे के स्तर को ‘मध्यम’ रखा गया है.