1992 में पाकिस्तान ने पहली बार विश्व कप जीता था. एकमात्र विश्व कप जीतनेवाली पाकिस्तान टीम की नजर इस बार इंग्लैंड में होनेवाले विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी. टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी युवा हैं और कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार वर्ल्ड कप में खेलेंगे. इन्हीं युवाओं पर टीम को जिताने का दारोमदार होगा. विश्व कप में पाक का पहला मुकाबला 31 मई को वेस्टइंडीज से होगा.
Advertisement
क्रिकेट का महाकुंभ : 06 दिन शेष युवा ब्रिगेड पर होगा जीत का दारोमदार
1992 में पाकिस्तान ने पहली बार विश्व कप जीता था. एकमात्र विश्व कप जीतनेवाली पाकिस्तान टीम की नजर इस बार इंग्लैंड में होनेवाले विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी. टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी युवा हैं और कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार वर्ल्ड कप में […]
पाकिस्तान टीम
सरफराज अहमद (कप्तान),आसिफ अली, बाबर आजम, मोहम्मद आमिर, फखर जमान, हैरिस सोहैल, हसन अली, इमाद वसीम,
इमाम-उल-हक, वहाब रियाज, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक.
टीम की ताकत
विश्व कप 2019 में पाकिस्तान टीम में इमाद वसीम, शादाब खान और फहीम अशरफ के रूप में तीन ऑलराउंडर शामिल हैं. किसी भी टीम को इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में सफल होने के लिए अच्छे ऑलराउंडर्स का होना काफी जरूरी है. पाकिस्तान टीम को भी यह तीन खिलाड़ी काफी संतुलन प्रदान करेंगे, जिससे वो खिताबी जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी अनुभवी है, जो टीम के काम आ सकती है.
टीम की कमजोरी
विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में होने वाला है और यहां के विकेट अब पूरी तरह से बल्लेबाजों की मददगार होती है. यहां पर काफी रन बनते हैं और कई 325 तक का स्कोर का भी टीम पीछा कर लेती है. इस सिलसिले में पाकिस्तान की टीम थोड़ा पीछे नजर आती है.
टीम के बल्लेबाज शानदार हैं, बल्लेबाजी में गहराई भी है, लेकिन उनके पास लक्ष्य का पीछा करने का अनुभव नहीं है. अनुभव की कमी के कारण दबाव में बल्लेबाजी बिखर जाती है. टीम के खिलाड़ियों में निरंतरता का भी अभाव है. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम की फील्डिंग भी उतनी अच्छी नहीं है.
टीम के लिए खतरा
विश्व कप में पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा अहम मौकों पर टीम का प्रदर्शन रहा है. बड़े टूर्नामेंट में अहम मौकों पर पाकिस्तान की टीम लड़खड़ा जाती है और खासकर विश्व कप में ऐसा बहुत बार देखा जा चुका है. इसके अलावा पाकिस्तान टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जोकि अपना पहला वर्ल्डकप खेल रहे हैं और दबाव में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.
पाकिस्तान टीम के पास मौके
सरफराज अहमद ने अपनी कप्तानी में 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया था, लेकिन उसके बाद से टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और इस कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई है. वर्ल्डकप में वो अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाकर अपने आलोचकों का गलत साबित करना चाहेंगे. इसके अलावा टीम के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक अपना आखिरी वर्ल्डकप खेल रहे हैं और वो जीत के साथ अपने वनडे करियर का अंत करना चाहेंगे.
विश्वकप में पाकिस्तान का अबतक का प्रदर्शन
1975 लीग स्टेज से बाहर
1979 सेमीफाइनल में बाहर
1983 सेमीफाइनल में बाहर
1987 सेमीफाइनल में हार
1992 विजेता
1996 क्वार्टर फाइनल में हार
1999 रनरअप
2003 लीग स्टेज से बाहर
2007 लीग स्टेज से बाहर
2011 सेमीफाइनल में हार
2015 क्वार्टर फाइनल में हार
पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप 2019 के लिए पूरा टाइम टेबल
पाकिस्तान vs अफगानिस्तान पहला अभ्यास मैच (24 मई, ब्रिस्टल)
पाकिस्तान vs बांग्लादेश दूसरा अभ्यास मैच (26 मई, कार्डिफ)
पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज पहला मैच (31 मई, नॉटिंघम)
पाकिस्तान vs इंग्लैंड दूसरा मैच (3 जून, नॉटिंघम)
पाकिस्तान vs श्रीलंका तीसरा मैच (7 जून, ब्रिस्टल)
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया चौथा मैच (12 जून, टॉन्टन)
पाकिस्तान vs भारत पांचवां मैच (16 जून. ओल्ड ट्रेफर्ड)
पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका छठा मैच (23 जून, लॉर्ड्स)
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड सातवां मैच (26 जून, एजबेस्टन)
पाकिस्तान vs अफगानिस्तान आठवां मैच (29 जून, लीड्स)
पाकिस्तान vs बांग्लादेश नौवां मैच (5 जुलाई, लॉर्ड्स)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement