नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर सोशल मीडिया में ट्रोल किये जा रहे हैं.
ट्विटर पर ट्रोलर भारत की शर्मनाक हार के लिए महेंद्र सिंह धौनी की धीमी पारी को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैा. लोग धौनी की जमकर आलोचना कर रहे हैं और उन्हें क्रिकेट से संन्यास ले लेने की सलाह भी दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें…
मैक्सवेल को उम्मीद, अगर ऐसा हुआ तो उन्हें विश्व कप टीम में मिल सकती है जगह
हालांकि कुछ लोग धौनी के साथ भी खड़े दिखे और ट्रोलरों को आड़े हाथ लिया. धौनी के साथ खड़े लोगों ने ट्रोलरों से पूछा कि क्या भारत की हार के लिए पंत, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक कृणाल पांड्या जैसे युवा खिलाड़ी जिम्मेदार नहीं हैं. इन चारों खिलाड़ी ने कुल 22 गेंदों का सामना किया और मात्र 10 रन बनाये.
इसे भी पढ़ें…
यह सभी के लिये मुश्किल पिच थी, धौनीजैसे खिलाड़ी के लिये भी: मैक्सवेल
गौरतलब हो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत आखिरी गेंद में हार गया और सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाया. जिसमें केएल राहुल ने शानदार 50 रन बनाये. कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार 24 रन की पारी खेली.
Hey bastard @msdhoni pls retire from Indian team.
— John Wick (@JohnWic90176053) February 24, 2019
इसे भी पढ़ें…
आस्ट्रेलिया से मैच हारने के बाद बुमराह ने उमेश यादव के बारे में कही ये बात…
महेंद्र सिंह धौनी ने 37 गेंदों में एक मात्र छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाये. लगातार विकेट गिरने के बाद बैकफुट में आयी टीम इंडिया को धौनी ने ही उबारा. धौनी भारतीय पारी के 11वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आ गये थे. उन्होंने एक छोर को संभाले रखा और रन बनाते रहे. वहीं दूसरे छोर पर भारतीय बल्लेबाजों का आना-जाना लगा रहा.
Twitter says that #Dhoni's time is over. But, it doesn't realize that the Indian team would have been all out, if not for @msdhoni run-a-ball innings. India's middle order has far too many legends to rely on, and none better then the baby sitter.
— Kavita (@Ms_Kavita) February 25, 2019
इसे भी पढ़ें…