31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिडनी टेस्ट में तेंदुलकर के कोच आचरेकर को ऐसे सम्मान दे रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच आज से यहां शुरू हुआ है. मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर को सम्मान देते नजर आ रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आचरेकर के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलते […]

सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच आज से यहां शुरू हुआ है. मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर को सम्मान देते नजर आ रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आचरेकर के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलते दिखे.

यहां चर्चा कर दें कि तेंदुलकर के बचपन के कोच आचरेकर का आयु संबंधी बीमारियों के कारण बुधवार को मुंबई में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. आचरेकर अपने करियर में सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेल पाए लेकिन उन्हें तेंदुलकर के रूप में सर डान ब्रैडमैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज को खोजने और उन्हें निखारने का श्रेय जाता है. तेंदुलकर के अलावा आचरेकर ने विनोद कांबली, प्रवीण आमरे, समीर दिघे और बलविंदर सिंह संधू जैसे बड़े नामों को भी कोचिंग दी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम भी ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के पूर्व क्रिकेटर बिल वाटसन के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेली. वाटसन का दिसंबर में निधन हो गया था. वह 87 वर्ष के थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज वाटसन ने फरवरी 1955 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया. इस मैच में वाटसन आस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के रिची बेनो, नील हार्वे, एलेन डेविडसन और रे लिंडवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेले.

वाटसन 1955 में आस्ट्रेलिया की ओर से चार टेस्ट खेले. 1953-54 से 1960-61 के बीच आठ सत्र के प्रथम श्रेणी करियर में वाटसन ने छह शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 1958 रन बनाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें