मेलबॉर्न : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आस्ट्रेलिया दौरे पर है और 26 तारीख को टीम आस्ट्रेलिया के साथ तीसरा टेस्ट मैच खेलने वाली है. इससे पहले कल कप्तान विराट कोहली यहां अपनी पत्नी की नयी रिलीज फिल्म ‘जीरो’ देखने पहुंचे. फिल्म शुक्रवार 21 तारीख को रिलीज हुई है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के अपोजिट एक साइंटिस्ट का किरदार निभाया है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने काफी दिनों तक डेट करने के बाद शादी की और हमेशा एक दूसरे का साथ देते दिखते हैं. अनुष्का जहां ग्राउंड में आकर विराट का हौसला बढ़ाती हैं, वहीं विराट उनकी मूवी देखकर फीडबैक देते हैं.

