नार्थ साउंड : फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर महिला विश्व टी-20 का खिताब अपने नाम कर लिया है. स्पिनरों के फिरकी के जादू के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा फाइनल में यहां इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर चौथी बार महिला विश्व टी-20 खिताब जीत लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने आफ स्पिनर एशलेग गार्डनर (22 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर जार्जिया वेयरहैम (11 रन पर दो विकेट) की बदौलत इंग्लैंड को 19 . 4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया. तेज गेंदबाज मेगान शुट ने भी 13 रन देकर दो विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 44 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाजों एलिसा हीली (22) और बेथ मूनी (14) के विकेट गंवा दिए थे लेकिन गार्डनर (नाबाद 33) और कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 28) के बीच तीसरे विकेट की 62 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 15 . 1 ओवर में ही टीम ने दो विकेट पर 106 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
इससे पहले इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज डेनियल वाट (43) और कप्तान हीथर नाइट (25) ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का टिककर सामना कर सकीं. डेनियल और हीथर के अलावा इंग्लैंड की और कोई बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाई जिससे इंग्लैंड का विश्व टी20 खिताब जीतने का सपना टूट गया.