जमशेदपुर : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जब भी क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम से ब्रेक मिलता है, तो वह अपने बेटी जीवा के साथ अधिक से अधिक समय बिताना पसंद करते हैं. ठीक इसी तरह स्टार क्रिकेटर सौरभ तिवारी को भी अपनी बेटी से बेहद प्यार है. जैसे ही सौरभ मैच व अभ्यास से फ्री होते हैं, अपनी बेटी आव्या के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.
इस वर्ष 11 मई को पिता बने सौरभ तिवारी ने बताया कि घर में आव्या को सब बहुत प्यार करते हैं, लेकिन मैं ही व्यस्त कार्यक्रम के कारण उसको ज्यादा समय नहीं दे पाता. इसलिए मुझे जब खेल से एक दिन की भी छुट्टी होती है तो मैच घर पहुंच कर आव्या के साथ क्वालिटी टाईम स्पेंड करना पसंद करता हूं.