Advertisement
ऐसी बल्लेबाजी करते रहे विराट कोहली, तो 60 पारियों में तोड़ देंगे सचिन का रिकॉर्ड, हर पांचवीं पारी में जड़ रहे शतक
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गये दूसरे वनडे में तमाम रिकॉर्ड बने. सबसे बड़ा रिकॉर्ड विराट कोहली ने बनाया. विराट ने वनडे कैरियर में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिये. कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज दस हजार वनडे रन बनाये हैं. हालांकि दोनों के बीच एक बात समान रही. […]
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गये दूसरे वनडे में तमाम रिकॉर्ड बने. सबसे बड़ा रिकॉर्ड विराट कोहली ने बनाया. विराट ने वनडे कैरियर में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिये. कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज दस हजार वनडे रन बनाये हैं.
हालांकि दोनों के बीच एक बात समान रही. इन दोनों खिलाड़ियों ने शतक लगा कर यह जादुई आंकड़ा छुआ है. सचिन ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 139 रन बनाकर दस हजार रन पूरे किये थे, तो वहीं कोहली ने विंडीज के खिलाफ नाबाद 157 रन बना कर यह उपलब्धि हासिल की.
खैर अब जब कोहली इस मुकाम पर पहुंच गये हैं, तो सचिन के साथ उनकी तुलना हो रही है. माना जा रहा है कि विराट जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, वह अगले कुछ वर्षों में सचिन का सबसे अधिक शतक और रन बनाने का रिकॉर्ड 60 पारियों में तोड़ देंगे. सचिन तेंडुलकर ने साल 1989 में वनडे डेब्यू किया था और उन्हें दस हजार रन बनाने में 12 साल लगे, लेकिन विराट ने यह मुकाम 10 साल में हासिल कर लिया.
सचिन ने जब दस हजार रन बनाये थे, तब उनकी बल्लेबाजी औसत 42.63 की थी. मगर कोहली इस समय 59.62 की औसत से रन बना रहे हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर हैं, इसमें कोई संदेह नहीं. मगर दस हजार रन बनाते समय शतक और अर्धशतक की गिनती करें, तो विराट कहीं आगे हैं. वनडे में 10,000 रन बनाते वक्त सचिन के खाते में 28 शतक और 50 अर्धशतक दर्ज थे. वहीं कोहली अब तक 37 शतक और 48 अर्धशतक लगा चुके हैं.
सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली दोनों अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे. जहां तक टीम में योगदान की बात आती है, तो दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं. मगर आंकड़ों पर नजर डालें, तो कोहली ने सचिन से ज्यादा टीम में योगदान दिया है.
क्रिकेटर (देश) वर्ष 2013 से मैच पारी रन उच्च औसत गेंद खेले स्ट्रा रेट शतक अर्धशतक
विराट कोहली (भारत) 96 94 5272 160* 70.29 5361 98.33 21 22
रोहित शर्मा (भारत) 84 83 4460 264 61.09 4616 96.62 17 18
जो रूट (इंग्लैंड) 101 96 4320 133* 54.00 4960 87.09 13 25
अमला (द अफ्रीका) 93 93 4021 159 45.69 4588 87.64 15 15
शिखर धवन (भारत) 89 88 3956 137 47.09 4146 95.41 12 21
डिकॉक (द अफ्रीका) 88 88 3941 178 47.48 4152 94.91 13 17
केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) 82 80 3889 123 51.85 4566 85.17 8 27 एबी डिविलियर्स (द अफ्रीका) 80 76 3760 176 62.66 3217 116.87 11 19 डु प्लेसी (द अफ्रीका) 79 76 3544 185 52.89 4006 88.46 9 23
टेलर (न्यूजीलैंड) 79 77 3512 181* 59.52 4171 84.20 12 17
सचिन की उम्र में रिटायरमेंट तक कोहली बना सकते हैं 20 हजार से अधिक वनडे रन
वनडे में कोहली 59.62, जबकि सचिन ने 44.83 की औसत से रन बनाये हैं. रन बनाने के मामले में भी विराट का औसत तेंडुलकर से अच्छा है. विराट के अभी 10,076 रन हैं. सचिन ने वनडे कैरियर में 18,426 रन बनाये थे. विराट को यदि सचिन के बराबर पारियां खेलने को मिलीं, तो मौजूदा रफ्तार से 452 पारी में उनके 22,216 रन होंगे.
सचिन कोहली
463 कुल वनडे 213
452 कुल पारियां 205
18,426 कुल रन 10,076
49 वनडे शतक 37
9.22
शतक के लिए पारियां 5.54
39 की उम्र में सचिन ने संन्यास लिया था, जबकि कोहली 30 वर्ष के हैं और सचिन की उम्र में अगर संन्यास लिया, तो अभी नौ वर्ष उनमें क्रिकेट बचा है. विराट कोहली ने पहला वनडे 2008 में खेला था यानी उनका आधा कैरियर अभी बाकी है और इसी रफ्तार से खेले, तो वनडे की 331 पारियों तक वे 60 शतक बना सकते हैं. सचिन के बराबर 463 वनडे खेले, तो शतकों की संख्या 80 हो सकती है.
नर्वस 90 के मामले में भी सचिन से आगे हैं
18 बार सबसे अधिक नर्वस 90 का शिकार बने थे सचिन तेंडुलकर
06 बार अब तक 90 से 99 रन के बीच आउट हुए हैं कप्तान कोहली
99 रन के स्कोर पर कोहली 2013 में एक बार ही आउट हुए हैं, सचिन 3 बार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement