20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के खिलाफ कल खेली गयी पारी से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है : शाइ होप

विशाखापट्टनम : शाइ होप के नाबाद शतक से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच टाई करा लिया लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम को बाकी मैचों में अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी . होप ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इस तरह की पारियों […]


विशाखापट्टनम :
शाइ होप के नाबाद शतक से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच टाई करा लिया लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम को बाकी मैचों में अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी . होप ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इस तरह की पारियों से आत्मविश्वास बढ़ता है . हर पारी के बाद इसमें इजाफा होता है . हमें हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की आदत डालनी होगी .’

जीत के लिए 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए होप ने उमेश यादव की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर बराबर किया . उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे पता था कि आखिरी गेंद वाइड यार्कर होगी और मुझे उसे खेलना ही था . बल्ला पूरी तरह से गेंद पर नहीं लगा लेकिन उतना काफी था .’ पहले मैच में शतक जमाने वाले शिमरोन हेटमेयर 94 रन पर आउट हो गए . उस समय वेस्टइंडीज को 18 ओवर में 101 रन चाहिये थे . होप ने कहा ,‘‘ हेटमेयर के आउट होने के बाद हमने खेल में बदलाव किया . हमें अंत तक डटे रहना था .’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें