विशाखापत्तनम: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच टाई रहा लेकिन मैच का रोमांच अंतिम बॉल तक बना रहा. शाइ होप के जुझारू शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने बुधवार को दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच टाई करा लिया. मैच के अंतिम ओवर की बात करें तो मेहमान टीम के पास 4 विकेट हाथ में थे और उसे जीत के लिए 14 रन की दरकार थी. यानी 6 बॉल पर वेस्टइंडीज को 14 रन बनाने थे और क्रीज पर शाइ होप और एश्ले नर्स थे.
INDvsWI : विराट कोहली ने की वेस्टइंडीज की जमकर तारीफ, कहा- मैंने मैच का लुत्फ उठाया
विराट कोहली ने अंतिम ओवर फेंकने के लिए उमेश यादव को बॉल दी. पहली बॉल पर एक रन बने. दूसरी बॉल पर लेग बाय के रूप में मेहमान टीम को चार रन मिले. तीसरी बॉल पर उमेश ने यॉर्कर मारी जिसपर 2 बने. चौथे बॉल पर यादव ने नर्स का विकेट झटका. पांचवे बॉल में शाइ होप ने दो रन बनाए. अब बात करें अंतिम बॉल की जब फैंस कर सांसे अटकी हुई थी.
INDvsWI : कोहली की ‘विराट पारी’ पर भारी पड़े होप, भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे टाई
मैच की अंतिम बॉल पर वेस्ट इंडीज की टीम को जीत के लिए 5 रन जुटाने थे. क्या शाइ होप छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाएंगे यह बात सबके दिमाग में चल रही थी. उमेश यादव ने गेंद डाली जिस पर शॉर्ट खेलने के लिए होप क्रीज के पीछे गए और पॉइंट की ओर तेजी से गेंद को ड्राइव कर दिया. थर्ड मैन पर खड़े रायुडू ने इस बॉल को रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके और गेंद बॉंड्री लाईन पार कर गयी. फैसला आया मैच टाई होने का.