Advertisement
शतक के साथ विराट कोहली का रिकॉर्ड होम टेस्ट में 3000 रन भी पूरे किये
राजकोट. वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने अपना शानदार शतक पूरा कर लिया है. विराट ने यह शतक 184 गेंदों में बनाया. बाद में वह 139 रन बना कर आउट हो गये. इस शतक के साथ विराट कोहली ने कई उपलब्धि हासिल की. यह उनकी सिर्फ 72वें […]
राजकोट. वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने अपना शानदार शतक पूरा कर लिया है. विराट ने यह शतक 184 गेंदों में बनाया. बाद में वह 139 रन बना कर आउट हो गये. इस शतक के साथ विराट कोहली ने कई उपलब्धि हासिल की. यह उनकी सिर्फ 72वें मैच में 24वीं टेस्ट सेंचुरी है. इस मुकाम तक पहुंचनेवाले वह सबसेतेज भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. यही नहीं, इसके साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (23 शतक) को भी पीछे छोड़ा.
दूसरे सबसे तेज 24 शतक
रिकॉर्ड पर नजर डालें तो विराट सबसे कम पारियों (123) में 24 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने सचिन तेंडुलकर (125) और सुनील गावस्कर (128) को पीछे छोड़ा. ओवरऑल देखा जाये, तो वह सिर्फ महान डॉन ब्रैडमेन से पीछे हैं. उन्होंने सिर्फ 66 पारियों में 24 टेस्ट शतक लगाये थे. शतकीय पारी के दौरान कोहली ने एक और मुकाम हासिल किया. भारत के लिए भारतीय पिचों पर खेलते हुए उन्होंने 3 हजार रन पूरे कर लिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement