नयी दिल्ली : एशिया कप का खिताब भारत को दिलाने वाले रोहित शर्मा को इस जीत का अच्छे से जश्न मनाने का अवसर भी नहीं मिला था और उन्हें फिर इंडिया टीम से बाहर कर दिया गया. इस जीत के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम चुनी गयी लेकिन रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली. सेलेक्शन कमेटी के इस फैसले से गेंदबाज हरभजन सिंह उर्फ भज्जी हैरान नजर आ रहे हैं.
दो सप्ताह तक 40 डिग्री तापमान में खेलने के बाद रोहित शर्मा पहुंचे यहां
रविवार को उन्होंने मामले को लेका नाराजगी जतायी है. हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं....आखिरकार चयनकर्ता सोच क्या रहे हैं ??? किसी को कोई अंदाजा है क्या ? मैं यह पचा नहीं पा रहा हूं... कृपया कुछ आप ही जानकारी दे दें...