19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के लिए आसान नहीं होगा आस्ट्रेलिया दौरा : रिकी पोंटिंग

मेलबर्न : इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने चेताया है कि साल के आखिर में आस्ट्रेलिया दौरे पर भी स्विंग और सीम लेती पिचें विराट कोहली एंड कंपनी की परेशानी बढ़ा सकती हैं और उन्हें हालात के अनुकूल जल्दी ढलना होगा . इंग्लैंड से […]

मेलबर्न : इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने चेताया है कि साल के आखिर में आस्ट्रेलिया दौरे पर भी स्विंग और सीम लेती पिचें विराट कोहली एंड कंपनी की परेशानी बढ़ा सकती हैं और उन्हें हालात के अनुकूल जल्दी ढलना होगा . इंग्लैंड से हाल ही में टेस्ट सीरीज हारे भारत को नवंबर से जनवरी तक आस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं.

पोंटिंग ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बातचीत में कहा ,‘हम सभी जानते हैं कि पिछले पचास साल में भारत को उपमहाद्वीप के बाहर टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा है. इंग्लैंड का दौरा वैसे भी किसी टीम के लिए आसान नहीं होता. उनके पास स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं जो हालात रास आने पर कहर बरपा सकते हैं . हमने भी एशेज सीरीज में इसका अनुभव किया है.’ भारत की हार के कारणों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘भारत की हार के पीछे एक या दो कारण बताना मुश्किल होगा. कुछ मैच तो इतने करीबी थे कि कोई भी टीम जीत सकती थी लेकिन इंग्लैंड को अपने हालात में खेलने का फायदा मिला.’ उन्होंने चेताया कि आस्ट्रेलिया में भी इस तरह की पिचें मिलने पर भारत की राह मुश्किल हो जायेगी . आस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार पोंटिंग ने कहा ,‘जहां तक आगामी सीरीज में भारत के प्रदर्शन का सवाल है तो बहुत कुछ पिचों पर निर्भर करेगा . यदि गेंद को स्विंग और सीम मिलेगी तो भारत के लिए मुश्किल होगी लेकिन सपाट पिचें रहने पर मुकाबला बराबरी का होगा.

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला आज, जानें दोनों टीमों का क्‍या रहा है रिकार्ड, मैच देखने जायेंगे पाक पीएम!

हमने देखा है कि भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड में कितनी दिक्कतें आयी और इसी तरह हम उपमहाद्वीप में स्पिन के खिलाफ जूझते रहे हैं .’ यह पूछने पर कि भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज क्यों नहीं जीत सकी, उन्होंने कहा कि हालात के अनुकूल ढलना अहम है. पोंटिंग ने कहा ,‘यहां हालत के अनुरूप खुद को ढालना जरूरी है. हर विदेशी टीम के लिए आस्ट्रेलिया में जीतना मुश्किल होता है. सिर्फ भारत ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के साथ भी ऐसा हुआ है. हमें भी भारत में जीतने में दिक्कत आती थी.’ उन्होंने कहा ,‘ टेस्ट क्रिकेट में हालात के अनुकूल ढलना सबसे अहम है. आपको बाईस गज के भीतर अपना काम बखूबी करने के तरीके पता होने चाहिए.’

एशिया कप : आज होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, 12 बार हो चुका है सामना…

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया की टीम सबसे कमजोर टीमों में से एक होगी जिसमें स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं हैं. उन्होंने कहा ,‘ मुझे नहीं लगता कि यह सबसे कमजोर टीमों में से एक है. स्मिथ और वार्नर की कमी शीर्षक्रम पर खलेगी लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों के लिए अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका होगा. इसके अलवा जोश हेजलवुड और कैमरून बेनक्रोफ्ट भी तब तक टीम में लौट चुके होंगे. यह पाकिस्तान के खिलाफ खेलने जा रही मौजूदा आस्ट्रेलियाई टीम से अलग टीम होगी. ‘

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel