23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी ने सट्टेबाज मुनावर का पता लगाने के लिए सट्टेबाजी विश्लेषण कंपनी की मदद ली

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कथित सट्टेबाज अनील मुनावर की ‘सही पहचान’ का पता लगाने के लिए सट्टेबाजी विश्लेषण कंपनी की मदद ले रही है. पिछले दिनों एक टेलीविजन स्टिंग में उसके टेस्ट मैच के सत्रों को फिक्स करने का दावा किया था. आईसीसी ने एक बयान में कहा, हमारे पास पहले से जो […]

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कथित सट्टेबाज अनील मुनावर की ‘सही पहचान’ का पता लगाने के लिए सट्टेबाजी विश्लेषण कंपनी की मदद ले रही है.

पिछले दिनों एक टेलीविजन स्टिंग में उसके टेस्ट मैच के सत्रों को फिक्स करने का दावा किया था. आईसीसी ने एक बयान में कहा, हमारे पास पहले से जो सूचनाएं है उस आधार पर, हमने विशेष मैचों के बारे में किए गए दावों की जांच करने के लिए एक स्वतंत्र सट्टेबाजी विश्लेषण कंपनी की सेवाएं ली है.

अल जजीरा चैनल के एक स्टिंग ऑपरेशन में मुनावर को देखा गया था लेकिन कानून प्रवर्तन एजेंसियां अभी तक उनका पता नहीं लगा सकी है. आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने इस मामले में अपनी जांच की और चैनल के स्टिंग में किये गये कई दावों का खंडन किया. इस स्टिंग में भारत में कुछ समय घरेलू क्रिकेट खेल चुके रॉबिन मॉरिस और पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज हसन रजा भी शामिल थे.

आईसीसी का बयान ऐसे समय आया है जब अल जजीरा ने इस स्टिंग की दूसरी किश्त को दिखाने की घोषणा की है जिसमें मुनावर शामिल है. डाक्यूमेंटरी में मुनावर को यह दावा करते हुए दिखाया गया है कि भारत के दो टेस्ट मैचों के सत्र फिक्स किये गए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 की शृंखला में रांची टेस्ट शामिल था.

आईसीसी एसीयू के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, हमने मूल वृत्तचित्र में हर व्यक्ति की पहचान की है और मैच फिक्सिंग के संबंध में उनमें से कई से बात की है. मार्शल ने हालांकि कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अभी तक मुनावर की पहचान और ठिकाने का पता लगाने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा, मुनावर की असली पहचान अभी तक एक रहस्य है.

इस स्टिंग उसे अहम भूमिका निभाते दिखाया गया है, फिर भी कानून प्रवर्तन और आव्रजन स्रोत उसकी पहचान या उसके ठिकाने के बारे में पता नहीं लगा सके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें