32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018: आज KKR और RCB के बीच टक्कर, कहीं बारिश न कर दे मैच का मजा किरकिरा

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स अपने नये कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुआई में इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सत्र में अपने अभियान की शुरुआत मजबूत मानी जाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ जीत के साथ करना चाहेगी. केकेआर पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के बिना नयी पहचान बनाना चाहेगी और ऐसे में रविवार को […]

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स अपने नये कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुआई में इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सत्र में अपने अभियान की शुरुआत मजबूत मानी जाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ जीत के साथ करना चाहेगी. केकेआर पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के बिना नयी पहचान बनाना चाहेगी और ऐसे में रविवार को खचाखच भरे इडेन गार्डेंस में दर्शक अगर आरसीबी की जर्सी पहने विराट कोहली के लिए तालियां बजाते हैं, तो कोई हैरानी नहीं होगी. इस मुकाबले से पहले आरसीबी के खिलाफ केकेआर का रिकॉर्ड 12-9 का है.

जीत प्रतिशत ज्यादा होने के बावजूद भी केकेआर के बल्लेबाजी कोच साइमन कैटिच ने आरसीबी के मुकाबले अपनी टीम को ‘ कमजोर’ बताया. श्रीलंका में हाल ही में खेले गये टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से केकेआर के समर्थकों का भरोसा बढ़ाया है. उनके सामने टीम को दो बार 2012 और 2014 में चैंपियन बनने वाले गंभीर से बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती होगी.

टीम के सामने कई चुनौतियां हैं. इधर शनिवार को मैच के दौरान बारिश हुई. इससे रविवार को होनेवाले मैच में बारिश खलल डाल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें