21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द्रविड की राह पर बीसीसीआई, सीरीज से पहले इंग्‍लैंड दौरे पर जाएंगे सभी टेस्ट विशेषज्ञ

नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने कहा कि मुरली विजय, उप कप्तान अंजिक्य रहाणे जैसे टेस्ट विशेषज्ञ राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारत ए टीम के हिस्से के तौर जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. जहां वे इंग्लैंड लायन्स (ए) के खिलाफ कुछ प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ […]

नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने कहा कि मुरली विजय, उप कप्तान अंजिक्य रहाणे जैसे टेस्ट विशेषज्ञ राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारत ए टीम के हिस्से के तौर जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे.

जहां वे इंग्लैंड लायन्स (ए) के खिलाफ कुछ प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की शृंखला अगस्त में शुरू होगी तथा कप्तान विराट कोहली इससे सबसे बड़ी परीक्षा मानकर चल रहे हैं. कोहली आईपीएल के बाद जून में सर्रे की तरफ से खेलेंगे. चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा काउंटी सत्र में यार्कशर और ससेक्स की तरफ से खेलेंगे.

राय ने हालांकि साफ किया कि बीसीसीआई अफगानिस्तान को हल्के से नहीं ले रहा है तथा उसके खिलाफ 14 जून से बेंगलुरू में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में बेहद प्रतिस्पर्धी टीम उतारी जाएगी जैसे कि हाल में निधास त्रिकोणीय टी20 शृंखला जीतने वाली टीम थी.

राय ने कहा, हमारी इंग्लैंड टेस्ट शृंखला की तैयारियों को लेकर अपने मुख्य थिंक टैंक- कप्तान कोहली, कोच रवि शास्त्री, भारत ए के कोच राहुल, महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम और चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद से बात हुई. उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेटर जून में दो बैच में इंग्लैंड जाएंगे.

राय ने कहा, कुछ सीनियर जिनमें टेस्ट विशेषज्ञ भी हैं, जून के शुरू में राहुल की भारत ए टीम के साथ ब्रिटेन रवाना हो जाएंगे. मैं यह नहीं कह सकता कि कितने सीनियर जाएंगे लेकिन इनकी संख्या दो सा चार हो सकती है जो भारत ए के दौरे के शुरू से ही वहां होंगे. कुछ खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलकर रवाना होंगे. लेकिन हां सात से आठ टेस्ट विशेषज्ञ जून में इंग्लैंड में होंगे.

उन्होंने कहा, इंग्लैंड में जून में प्रथम श्रेणी मैच खेलना महत्वपूर्ण है क्योंकि जुलाई में सीमित ओवरों की शृंखला (तीन वनडे और तीन टी20) होगी. इसलिए वे जून में प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगे और फिर जुलाई में सीमित ओवरों में तथा इसके बाद अगस्त में टेस्ट शृंखला शुरू हो जाएगी.

राय ने कहा, हम अफगानिस्तान को हल्के से नहीं ले रहे हैं. हां विराट टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध नहीं होगा लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अंजिक्य या रोहित में से कोई टीम की अगुवाई करेगा. संभावना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर या युजवेंद्र चहल को शार्दुल ठाकुर आदि के साथ टेस्ट पदार्पण का मौका मिल सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel