13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो काम सचिन-सौरव-धौनी नहीं कर पाये वो काम द्रविड ने कर दिखाया, मिसाल पेश किया

नयी दिल्‍ली : अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम की खिताबी जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले कोच ‘गुरु’ राहुल द्रविड काफी चर्चा में हैं. इस समय राहुल एक और कारण से चर्चा में हैं. उन्‍होंने क्रिकेट और कोच के रूप में एक मिसाल कायम किया है. यहां तक कि द्रविड ने जो कर दिखाया वो […]

नयी दिल्‍ली : अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम की खिताबी जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले कोच ‘गुरु’ राहुल द्रविड काफी चर्चा में हैं. इस समय राहुल एक और कारण से चर्चा में हैं. उन्‍होंने क्रिकेट और कोच के रूप में एक मिसाल कायम किया है. यहां तक कि द्रविड ने जो कर दिखाया वो काम सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धौनी जैसे लिजेंड क्रिकेटर भी नहीं कर पाये.

दरअसल बीसीसीआई ने अंडर 19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये और प्रत्येक खिलाड़ी को 30 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है.

राहुल द्रविड़ ने कहा, मैं पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में नहीं गया था

इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के बाकी सदस्यों फील्डिंग कोच अभय शर्मा और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को 20-20 लाख रुपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया.

जब अंपायर ने टीम इंडिया को जीत के लिए कराया 40 मिनट इंतजार

लेकिन द्रविड ने मिसाल कायम करते हुए इनाम की राशि लेने से साफ इनकार कर दिया है. मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो राहुल द्रविड ने साफ कह दिया है कि भारत की जीत में खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ सभी का योगदान है. इसलिए सभी को बराबर पैसा मिलना चाहिए. इधर द्रविड के फैसले पर सोशल मीडिया में भी उनकी तारीफ की जा रही है. क्रिकेट फैन्‍स बोल रहे हैं कि राहुल द्रविड आप इतने अच्‍छे कैसे हो सकते हैं. एक अन्‍य फैन्‍स ने कहा, इसमें आपको क्‍या परेशानी है, आप इतने विनम्र कैसे हो सकते हैं.

पढ़ें, अंडर 19 टीम की जीत पर कोच राहुल द्रविड़ ने क्‍या कहा ?

#U19CWC : भरोसे की दीवार पर विश्वकप की जीत, शिष्यों ने गुरू की झोली में डाली ट्रॉफी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें