19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”विराट” पूजा में लगा है BCCI, कोहली के रुतबे के आगे सचिन, सौरव और लक्ष्‍मण ने कर दिया सरेंडर : रामचंद्र गुहा

नयी दिल्‍ली : दक्षिण अफ्रीका में लगातार दो टेस्‍ट हारने के बाद टीम इंडिया और कप्‍तान विराट कोहली की लगातार आलोचना हो रही है. भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली के टीम चयन पर सवाल उठाया है और टीम इंडिया के खिलाड़ी पर भी. अब आलोचकों की कड़ी में इतिहासकार रामचंद्र गुहा का भी […]

नयी दिल्‍ली : दक्षिण अफ्रीका में लगातार दो टेस्‍ट हारने के बाद टीम इंडिया और कप्‍तान विराट कोहली की लगातार आलोचना हो रही है. भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली के टीम चयन पर सवाल उठाया है और टीम इंडिया के खिलाड़ी पर भी.
अब आलोचकों की कड़ी में इतिहासकार रामचंद्र गुहा का भी नाम जुड़ गया है. गुहा ने तो टीम इंडिया, कप्‍तान कोहली और बीसीसीआई पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. क्रिकेट का कामकाज देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) के सदस्य भी रह चुके गुहा ने सीओए विनोद राय के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी वाली सलाहकार समिति को भी नहीं बख्शा.
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के अधिकारी विराट कोहली को जितना पूजते हैं, उतना तो केंद्र सरकार में कैबिनेट के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नहीं पूजते होंगे.
गुहा ने टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में कहा, कोहली के रुतबे के आगे सचिन, सौरव और लक्ष्‍मण ने सरेंडर कर दिया है. तभी तो कोहली की जीद्द के आगे किसी की नहीं चली और अब तक का सबसे कमजोर कोच चुनकर टीम इंडिया को दिया गया. गुहा का इशारा मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री की ओर था.
गुहा ने लिखा, ‘अनिल कुंबले को हटाकर रवि शास्त्री जैसे साधारण क्रिकेटर को सिर्फ इसलिए टीम इंडिया का कोच बनाया गया क्योंकि इन लोगों ने (सचिन, सौरव और लक्ष्‍मण) विराट कोहली के रुतबे के आगे समर्पण कर दिया.’ गुहा ने अपने कॉलम में लिखा, मामला चाहे फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) तैयार करने का हो या नेशनल क्रिकेट एकेडमी को चलाने का, विराट की दखल सब जगह है. इस समय विराट कोहली के आगे सभी बौने हैं.
* रवि शास्त्री कमजोर कोच
गुहा ने लिख, रवि शास्त्री अब तक का सबसे कमजोर कोच है. उनके जैसे कमजोर कोच की कमियां घरेलू मैदानों में हुए मैचों और सीरीज के दौरान छुप गई. लेकिन, अब टीम विदेश दौरे पर है और सच्चाई सबके सामने आने लगी है.’
* तो इस कारण से हुई कुंबले की विदाई
गुहा ने अनिल कुंबले की जमकर तारीफ की और उनकी विदाई के बारे में खुल कर कहा. गुहा ने लिखा, ‘कुंबले भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मैच जिताऊ गेंदबाज थे. वे अपने कद और भूमिका दोनों से वाकिफ थे. इसलिए कप्‍तान के साथ उनकी नहीं बनी. क्‍योंकि वो कप्‍तान विराट कोहली की हर बात नहीं मानते थे. गुहा ने कहा, कुंबले देश में इकलौते शख्स थे, जो रुतबे में विराट कोहली की बराबरी पर रहे. शायद यही उनकी विदाई का कारण भी बना.’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel