14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK में धौनी की वापसी की खबरों से ही ”Whistle Podu” के लिए तैयार प्रशंसक , देखना चाहते हैं पीली जर्सी में

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के लिए खास है, क्योंकि टीम दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रही है. प्रशंसकों का कहना है कि सुपर किंग्स के शेर अपनी मांद में वापस लौट आयेंगे और उनका जलवा चिदांबरम स्टेडियम में दिखेगा. इंडियन प्रीमियर लीग […]


चेन्नई :
इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के लिए खास है, क्योंकि टीम दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रही है. प्रशंसकों का कहना है कि सुपर किंग्स के शेर अपनी मांद में वापस लौट आयेंगे और उनका जलवा चिदांबरम स्टेडियम में दिखेगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद ने महेंद्र सिंह धौनी के चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) में लौटने का रास्ता साफ कर दिया है, परिषद ने यहां बैठक के बाद सीएसके और राजस्थान रायल्स को अपने 2015 की टीम के खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति दे दी. सीएसके के साथ राजस्थान रॉयल्स को स्पॉट-फिक्सिंग और सट्टेबाजी में कथित तौर पर लिप्त होने के आरोप में दो साल के लिए निलंबित किया गया था. धौनी पिछले दो सत्र में पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) की ओर से खेले थे.
बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बैठक के बाद बयान में कहा था आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम खिलाड़ियों को (नीलामी पूर्व) रिटेन करने और राइट टू मैच (नीलामी के दौरान) दोनों के तहत पांच क्रिकेटरों को सुरक्षित रख सकती है. उन्होंने कहा, सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के पास खिलाड़ियों को बरकरार रखने और राइट टू मैच के लिये उन खिलाड़ियों का पूल उपलब्ध होगा जो 2015 में क्रमश: उनकी टीम के लिए खेले थे तथा जो 2017 आईपीएल में आरपीएस या गुजरात लायन्स की टीम में शामिल थे. राइट टू मैच का मतलब पुरानी फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा बोली पाने वाले खिलाडी को अपने साथ जोड़ सकती है. ऐसी खबरें भी हैं कि सीएसके सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को भी रिटेन करेगी.
सीएसके के डायरेक्टर के जॉर्ज जॉन ने संचालन परिषद के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही शानदार खबर है. हमें उम्मीद है कि हम अपनी कोर टीम को वापस पा लेंगे. यह हमें सपोर्ट करने वाले प्रशंसकों के लिए भी खास होगा. उन्होंने कहा कि हम यह चाहेंगे कि धौनी की वापसी हो, क्योंकि वे ना सिर्फ विकेटकीपर बैट्‌समैन हैं, बल्कि हमारी टीम के आधार भी हैं और उनकी फैन भी बहुत हैं. सीएसके के प्रशंसकों का कहना है कि अब धौनी की एक्शन में वापसी होंगी. हम बहुत खुश हैं कि थाला(धौनी) को फिर से खेलते हुए देखेंगे. मैं और सारे प्रशंसक इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें