22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड सीरीज के लिये टीम इंडिया की घोषणा, तीसरी बार अश्विन-जडेजा की अनदेखी

नयी दिल्ली : विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये आज टीम में शामिल किया गया जबकि चयनकर्ताओं ने सीनियर स्पिनर रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और युवराज सिंह की अनदेखी जारी रखी. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी वापसी हुई है जो अपनी […]

नयी दिल्ली : विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये आज टीम में शामिल किया गया जबकि चयनकर्ताओं ने सीनियर स्पिनर रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और युवराज सिंह की अनदेखी जारी रखी. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी वापसी हुई है जो अपनी पत्नी के बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके थे.

हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे. कार्तिक को भी फिर से टीम में चुना गया है, वह जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भारत के लिये अंतिम बार खेले थे और वह चैम्पिंयस ट्राफी टीम का भी हिस्सा थे.

इस 32 वर्षीय क्रिकेटर को हाल में समाप्त हुई आस्ट्रेलियाई सीरीज के लिये भी भारत की टी20 टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला. तेज गेंदबाज ठाकुर की श्रीलंका में खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिये अनदेखी हुई थी. अब उन्हें उमेश यादव की जगह टीम में चुना गया है. उमेश को टीम में जगह नहीं मिली है.

टीम में के एल राहुल, अश्विन और जडेजा जैसे अहम खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. यह स्पिन जोड़ी दो महीने पहले श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के बाद से भारत के लिये नहीं खेली है. कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अक्षय पटेल उनकी अनुपस्थिति में तीन विशेषज्ञ स्पिनर होंगे. अश्विन और जडेजा अभी अपने राज्यों के लिये रणजी ट्राफी में खेल रहे हैं और अश्विन ने तो यो यो फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है.

टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम एस धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर.

इधर न्यूजीलैंड ने भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपने टीम को ऐलान कर दिया है. क्रिकेट में पदार्पण की दहलीज पर खड़े ग्लेन फिलिप्स और टाड एस्टल को भारत के खिलाफ 22 अक्तूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है. फिलिप्स और एस्टल के अलावा मैट हेनरी, हेनरी निकोल्स, कोलिन मुनरो और जार्ज वर्कर भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच कल विशाखापत्तनम में होने वाले आखिरी मैच के बाद टीम से जुड़ेंगे.
स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन भारत दौरे पर कीवी टीम के कप्तान होंगे. न्यूजीलैंड ने पहले टीम के नौ सदस्यों का चयन किया था और बाकी छह भारत ए के खिलाफ श्रृंखला के जरिये चुने जाने थे.
न्यूजीलैंड वनडे टीम : केन विलियमसन ( कप्तान ) , टाड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लाथम, हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी, रोस टेलर, जार्ज वर्कर.
टी20 टीम : केन विलियमसन ( कप्तान ), टाड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, टाम ब्रूस, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लाथम, हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें