17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉम ऑल्टर ने सचिन तेंदुलकर का सबसे पहला इंटरव्यू किया था, पढ़ें- 10 खास बातें

मुंबई : दिग्गज थिएटर, फिल्म एवं टीवी अभिनेता टॉम ऑल्टर का निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक ऑल्टर का कल रात उनके आवास में निधन हो गया. वह त्वचा कैंसर से पीड़ित थे. टॉम ऑल्टर अभिनेता, लेखक, निर्देशक, होने के साथ-साथ एक खेल पत्रकार भी थे. उन्‍हें कला और […]

मुंबई : दिग्गज थिएटर, फिल्म एवं टीवी अभिनेता टॉम ऑल्टर का निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक ऑल्टर का कल रात उनके आवास में निधन हो गया. वह त्वचा कैंसर से पीड़ित थे.

टॉम ऑल्टर अभिनेता, लेखक, निर्देशक, होने के साथ-साथ एक खेल पत्रकार भी थे. उन्‍हें कला और सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2008 में ऑल्टर को पद्म श्री से सम्मानित किया गया. टॉम सचिन तेंदुलकर का साक्षात्कार करने वाले पहले व्यक्ति थे. उन्‍होंने 19 जनवरी 1989 को सचिन का पहला साक्षात्कार लिया था. उस समय सचिन 16 साल के थे. आइये उनके बारे में दस बड़ी बातों को जानें.

1. ऑल्टर अमेरिकी मिशनरी माता-पिता के पुत्र थे.

2. उनका जन्म 1950 में मसूरी में हुआ था. आल्टर के परिवार में पत्नी कैरोल, बेटे जेमी और बेटी अफसान हैं.

3. उन्होंने मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल में और बाद में पुणे की फिल्म और टेलीविजन संस्थान में पढाई की.

4. ऑल्‍टर ने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया.

5. उनकी प्रसिद्ध फिल्‍मों में सत्यजीत रे की शतरंज के खिलाड़ी और जूनून शामिल.

6. उनकी पहली हिंदी फिल्म रामानंद सागर की चरस 1976 में रिलीज हुई थी. उनकी कुछ बेहद पसंद की गई फिल्मों में आशिकी, परिंदा सरदार पटेल और गांधी शामिल हैं.

7. टेलीविजन की दुनिया में ऑल्टर ने भारत एक खोज से ले कर शक्तिमान तक में काम किया.

8. उन्होंने बंगाली, असमिया और तेलुगू सिनेमा में भी काम किया.

9. वह एक क्रिकेट प्रेमी भी थे. उन्होंने कई खेल पत्रिकाओं के लिए लेख भी लिखे थे.

10. उनकी आखिरी फिल्म सरगोशियां थी, जिसमें उन्होंने आलोकनाथ और फरीदा जलाल के साथ काम किया था. यह फिल्म इस साल मई में रिलीज हुई थी. ऑल्टर ने थिएटर में भी उल्लेखनीय काम किया. उनका नाटक दिल्ली में गालिब का मंचन पूरे देश में किया गया. इस नाटक में उन्होने मिर्जा गालिब का किरदार अदा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें