नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. हालांकि ये जोड़ी क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया के क्रीज पर धमाल मचा रही है. सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी को विश्व की सबसे खतरनाक जोड़ी मानी जाती थी. दोनों ने मिलकर कई रिकॉर्ड बनाये हैं. जब दोनों खिलाड़ी ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरते थे तो गेंदबाज अपनी खैर मनाता था.
बहरहाल सचिन और सहवाग को लेकर सोशल मीडिया पर इस समय जोरदार चर्चा हो रही है. दरअसल सचिन ने अपने सबसे खास मित्र सहवाग को गिफ्ट में बीएमडब्ल्यू कार दी है. करोड़ रुपये से अधिक की कार पाकर सहवाग भी फूले नहीं समा रहे हैं.
Thank you @sachin_rt paaji and @bmwindia .Grateful for this ! pic.twitter.com/8PQd9NxO11
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 26, 2017
Gaadi free mein mil gayi?????
India mein log bhuke marr rhe hai yaha 1.5 cr ki gaadiya gift horahi hai.— Gaindaswamy (@Gaindaswamy) September 26, 2017
https://twitter.com/AamirHolic/status/912693714702688256