नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने करोड़ों रुपये ही डील को ठुकरा दिया है. उन्होंने डील ठुकराते हुए एक बार फिर चिंता नहीं की कि उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है. उन्होंने डील नकारते हुए कहा कि जो खुद नहीं पीता, दूसरों को कैसे कह सकता हूं. दरअसल कोहली […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने करोड़ों रुपये ही डील को ठुकरा दिया है. उन्होंने डील ठुकराते हुए एक बार फिर चिंता नहीं की कि उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है. उन्होंने डील नकारते हुए कहा कि जो खुद नहीं पीता, दूसरों को कैसे कह सकता हूं.
दरअसल कोहली ने सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी की करोड़ों रुपये की डील पर साइन नहीं किया और उसे ठुकरा दिया. उन्होंने बताया कि जब वो सॉफ्ट ड्रिंक नहीं पीते हैं तो फिर वो दूसरों को पीने के लिए कैसे बोल सकते हैं.
मालूम हो कि विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहते हैं. कोहली अपने खान-पान पर पूरा ध्यान रखते हैं, घंटो जिम में पसीना बहाते हैं. फिटनेस टेस्ट में कोहली नंबर वन रहते हैं. हाल ही में हुए फिटनेस टेस्ट में कोहली ने सबसे अधिक 21 अंक बंटोरे थे. जिस फिटनेस टेस्ट में कोहली को सबसे अधिक अंक मिला था उसी में युवराज सिंह असफल हुए थे और श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाये थे.