नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के फैन्स दुनियाभर में भरे हुए हैं, इसका उदाहरण कई बार देखने को मिला है. यहां तक की पड़ोसी मुल्क में भी कोहली के फैन्स भरे पड़े हैं. कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी फैन्स को कोहली का सपोर्ट करने के लिए जेल की हवा भी खानी पड़ी थी, क्योंकि पाक फैन्स ने कोहली के समर्थन में अपने घर पर तिरंगा झंडा फहरा दिया था.
बहरहाल एक बार फिर पाकिस्तान में कोहली के फैन्स चर्चा में आ गये हैं. दरअसल एक पाकिस्तानी महिला ने सोशल मीडिया पर कोहली की पहचान पूछी तो उसी के मुल्क के लोगों ने महिला को आड़े हाथ लिया और कोहली की परिचय दे दी. पाकिस्तानी फैन्स ने महिला को बताया कि कोहली कौन हैं.
* क्या है मामला
दरअसल विराट कोहली ने शिक्षक दिवस के दिन अपने ट्विटर अकाउंट्स पर एक तसवीर पोस्ट की थी और शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों को याद किया था. लेकिन कोहली का अंदाज कुछ अलग था. उन्होंने अपनी जो तसवीर पोस्ट की थी उसके बैकग्राउंड में एक पोस्टर लगी हुई थी, जिसमें कई पूर्व क्रिकेटरों का नाम लिखा था. उन नामों में पाकिस्तानी क्रिकेटरों का नाम भी शामिल था.
To all the teachers around the world and especially to the ones in the Cricket World. 🙏😊 #HappyTeachersDay pic.twitter.com/pvtrBw5uyK
— Virat Kohli (@imVkohli) September 5, 2017
If U Don't Mind Plzz
Could You Tell Me The Name Of This Gentleman in The Post ?— Syeda Aliya Ahmad (@Aliya313) September 7, 2017
https://twitter.com/farid_hasnain/status/905813562161025025
कैप्टन कूल’ धौनी ने विराट कोहली को दी ऐसी सलाह कि …
तसवीर के साथ कोहली ने लिखा था, देश के सभी टीचर्स और खासकर जो क्रिकेट की दुनिया के हैं उन्हें हैप्पी टीचर्स डे. कोहली का यह ट्वीट काफी पॉपुलर हुआ. लोगों ने उसे काफी पसंद किया और लाइक भी किये. इसी में एक पाकिस्तानी महिला सयैदा आलिया अहमद ने कमेंट्स किया और लिखा, अगर आपको कोई आपत्ति न हो तो क्या आप कृपया करके मुझे यह बता देंगे कि इस पोस्ट को करने वाले जेंटलमैन का नाम क्या है.
विराट कोहली अगर इसी रफ्तार से शतक बनाते रहे तो …
बस क्या था महिला को उसी के मुल्क के लोगों ने आडे हाथ लिया और कोहली का परिचय दे दिया. कोहली के एक पाकिस्तानी फैन्स फरीद उल हसनैन ने सयैदा को जवाब देते हुए लिखा, ये विराट कोहली हैं और ये भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. फिलहाल ये महान बल्लेबाज है और इनके पीछे सभी प्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम लिखे हैं. फरीद के इस जवाब को न केवल भारतीय फैन्स ने सराहा बल्कि पाकिस्तानी फैन्स ने भी पसंद किया.