23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेंदुलकर ने लारा को दी वेस्टइंडीज की जीत पर बधाई

लंदन : महान कैरेबियाई खिलाडी ब्रायन लारा ने बताया कि सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एसएमएस भेजकर इंग्लैंड पर दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की जीत की बधाई देते हुए कहा है कि इस जीत की क्रिकेट जगत को सख्त जरुरत थी. वेस्टइंडीज टीम कल से शुरु हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज करके […]

लंदन : महान कैरेबियाई खिलाडी ब्रायन लारा ने बताया कि सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एसएमएस भेजकर इंग्लैंड पर दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की जीत की बधाई देते हुए कहा है कि इस जीत की क्रिकेट जगत को सख्त जरुरत थी. वेस्टइंडीज टीम कल से शुरु हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी. अगर ऐसा कर पाती है तो 20 साल बाद इंग्लैंड में उसकी पहली टेस्ट श्रृंखला जीत होगी.

पहला टेस्ट इंग्लैंड ने तीन दिन के भीतर पारी और 209 रन से जीत लिया था जिसके बाद क्रिकेट पंडितों ने वेस्टइंडीज का बोरिया बिस्तर बांध दिया था. दूसरे टेस्ट में चौथी पारी में जीत के लिए 300 रन का लक्ष्य मिलने के बावजूद वेस्टइंडीज ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. शाइ होप दोनों पारियों में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. कल से शुरु हो रहा टेस्ट नवंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज श्रृंखला से पहले इंग्लैंड का आखिरी टेस्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें