नयी दिल्ली : कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ट्रोल के शिकार हो रहे हैं. खास करके इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और मोहम्मद शमी. फिर से क्रिकेटर के खिलाफ ट्रोल का एक ताजा मामल सामने आया है. इस बार इरफान पठान को राखी बंधवाने पर निशाना बनाया गया है.
दरअसल सोमवार को देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. इरफान पठान और मोहम्मद कैफ ने भी राखी बंधवाई. इरफान पठान ने राखी वाली एक तसवीर अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया. धर्म के ठेकेदारों को इरफान पठान का राखी बंधवाना रास नहीं आया और उनके खिलाफ फेसबुक पर ही मोरचा खोल दिया. उन्हें भला-बूरा कहा जाने लगा.

