बेंगलुरु : आंध्रप्रदेश के पाल प्रोलू रवींद्र ने सिटी जिमखाना क्लब की तरफ से खेलते हुए तेज शतक बनाया. उन्होंने यह कीर्तिमान कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मैच में बनाया. रवींद्र ने सिर्फ 29 बॉल में ही ताबड़तोड़ 100 रन बनाये.
इस मैच में इस शतक के साथ ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास में रवींद्र के नाम तूफानी शतक बनानेवालों में दर्ज हो गया. रवींद्र ने अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना कर कुल 144 रन बनाये. इस पारी में उन्होंने 13 छक्के व सात चौके भी लगाये. सिटी जिमखाना ने इस ताबड़तोड़ पारी के बदौलत नौ विकेट खोकर 403 रन बनाये. इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी जयदूर क्लब मात्र 229 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गयी.