मुंबई : विश्व कप 1983 विजेता टीम के सदस्य बलविंदर सिंह संधू से लेकर बल्लेबाजी के बादशाह सचिन तेंदुलकर तक कई क्रिकेटरों को कोचिंग देने वाले रमाकांत अचरेकर को उनके शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा पर याद किया. अपने शिष्यों के बीच अचरेकर सर के नाम से मशहूर वयोवृद्ध कोच को उनके कई शिष्यों की मौजूदगी में गुरु वंदना कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.
गुरु पूर्णिमा पर गुरु अचरेकर को याद करते हुए ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने कहा, अचरेकर सर और सभी कोच को गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं जिन्होंने पूरे कैरियर में मेरी मदद की. आपका योगदान अमूल्य रहा है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज प्रवीण आमरे ने कहा, ‘ ‘सर के साथ हमारा काफी आफ सीजन नहीं होता था क्योंकि मानसून के दौरान हम रबर की गेंद से खेलते थे. उन्होंने अच्छे कोच और अच्छे खिलाड़ी तैयार किये. मेरे विचार में वह सर ‘गुरु ‘ हैं तथा गुरु और कोच में काफी अंतर होता है. ‘ ‘
साढ़े तीन साल तक कैमरे ने किया फॉलो, तब बनी सचिन तेंदुलकर पर बायोपिक
#HappyGuruPurnima to Achrekar sir and other coaches who have helped me through out my career. Your contributions have been priceless! pic.twitter.com/y0M0ojKyr2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 9, 2017