नॉर्थ साउंड : महेंद्र सिंह धौनी की कैरियर की सबसे धीमी पारी की वजह से चौथे वनडे में भारत को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर धौनी ने 114 गेंदों पर 54 रन बनाये और उनका स्ट्राइक रेट 47.36 रहा.
धौनी ने अपने कैरियर में अब तक 295 वनडे खेले हैं और यह पहला अवसर है. इधर मैच के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उस वक्त धौनी हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए ड्रेसिंग रूम के बाहर खड़े थे. आंखों में आंसू देखे गये. अंतिम के पांच ओवरों में 31 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी भारतीय टीम.

