बर्मिंघम : भारतीय कप्तान विराट कोहली आज एकदिवसीय अंतरराष्टीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल में अपनी नाबाद 96 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने 175वीं पारी में 8000 रन पूरे किये. इस तरह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलयर्स का रिकार्ड तोड़ा.
जिन्होंने 182 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. सौरव गांगुली ( 200 पारियां ) और सचिन तेंदुलकर ( 210 पारियां ) अब इस सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. कोहली को 8000 रन पूरे करने के लिए मैच से पहले 88 रन की जरुरत थी. उन्होंने शब्बीर रहमान की गेंद पर एक रन लेकर यह मुकाम हासिल किया.