लंदन : बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित हार से बचे ऑस्ट्रेलिया को बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा जब मजबूत स्थिति में पहुंचने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का उसका दूसरा ग्रुप ए मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया.
बांग्लादेश के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (नाबाद 40) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 22) की पारियों की बदौलत जब 16 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बनाए थे तब बारिश आ गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया. इससे पहले बांग्लादेश की टीम स्टार्क (29 रन देकर चार) और एंडम जंपा (13 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने अच्छी फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की 95 रन की पारी के बावजूद 44 . 3 ओवर में 182 रन पर ढेर हो गई. तमीम ने 114 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे। उन्होंने शाकिब अल हसन (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी भी की। इन दोनों के अलावा सिर्फ मेहदी हसन मिराज (14) ही दोहरे अंक में पहुंच गए.