टीम इंडिया ने शुक्रवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर वनडे में टॉप रैंकिंग हासिल कर ली है. लेकिन यह आईसीसी रैंकिंग भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के लिए बहुत कम मायने रखती है. भारतीय टीम का मिशन इस साल वनडे विश्व कप जीतना है. गंभीर का मानना है कि शोपीस इवेंट जीतने के लिए टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. क्योंकि आईसीसी प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन का इतिहास उल्लेखनीय है. ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर के विश्व कप इतिहास में सबसे सफल टीम होने के नाते सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है. हालांकि, गंभीर को उम्मीद है कि भारतीय टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. स्टार स्पोर्ट्स के एक विशेष शो 'मिशन वर्ल्ड कप' में बोलते हुए, 2011 क्रिकेट विश्व कप चैंपियन गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हराने के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'देखिए, मैंने हमेशा यह कहा है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि यदि आप विश्व कप जीतना चाहते हैं, तो आपको ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा.
हम ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही जीते हैं वर्ल्ड कप
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि 2007 में जब हमने टी20 विश्व कप जीता था, तो हमने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. 2011 में जब हमने वनडे विश्व कप जीता था, तो हमने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ऑस्ट्रेलिया किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम है. रैंकिंग हटा दें, रैंकिंग मायने नहीं रखती है.
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा बार जीता है वर्ल्ड कप
जहां तक देश-वार विजेताओं का सवाल है, ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार आईसीसी वनडे विश्व कप ट्रॉफी जीती है. जो उन्हें सबसे सफल विजेता टीम बनाती है. विश्व कप विजेता क्रिकेट वनडे में वेस्टइंडीज और भारत उनके पीछे हैं. इन दोनों टीमों ने दो-दो बार ट्रॉफी जीती है. इंग्लैंड 2019 में हुए पिछले विश्व कप टूर्नामेंट का विजेता है और ट्रॉफी का मौजूदा चैंपियन है.
भारत ने दो बार जीता है वनडे वर्ल्ड कप
गंभीर ने आगे कहा, 'आप रैंकिंग में किसी भी स्थान पर हो सकते हैं, लेकिन जब बड़े टूर्नामेंटों और विश्व कप की बात आती है, तो मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास खिलाड़ी हैं. उनके पास आत्म-विश्वास है. ऑस्ट्रेलिया के पास उन बड़े टूर्नामेंटों में खेलने की क्षमता है. जीत के क्षण वास्तव में अच्छे हैं. आप इसे देख सकते हैं. भारत ने जो दो विश्व कप जीते, उनमें से दो बार हमें नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया को हराना पड़ा.'
कई बार ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हुआ है भारत
गंभीर ने टीम इंडिया की वर्ल्ड कप हार का भी उल्लेख किया और कहा, 'जो विश्व कप हम हारे हैं, 2015 में हम ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे. इसलिए मेरा मानना है कि अगर हमें इस साल विश्व कप जीतना है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे महत्वपूर्ण खेल होगा. हम वर्ल्ड कप की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही कर रहे हैं. इसलिए उससे बेहतर कुछ भी नहीं है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत, बहुत महत्वपूर्ण है.'
शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया को बताया प्रबल दावेदार
इस शो में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने बताया कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में कौन पहुंचेगा. वॉटसन ने कहा, 'निश्चित रूप से अपने पास मौजूद क्षमतावान खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करने जा रहा हूं. इस विश्व कप में निश्चित रूप से कुछ स्थान और कुछ चोटों के कारण उन्हें कुछ सवालिया निशान मिले हैं. लेकिन उनके पास जो खिलाड़ी हैं, वे निश्चित रूप से जानते हैं कि इन बड़े खेलों में कैसे आगे बढ़ना है.'
भारत को मिलेगा घरेलू मैदान का फायदा
वॉटसन ने भारत को भी एक प्रबल दावेदार बताते हुए कहा, 'भारतीय खिलाड़ी घर पर होने के नाते परिस्थितियों को किसी से भी बेहतर जानते होंगे. उनके गेंदबाज इस समय स्पष्ट रूप से आक्रामक हैं. उनके तेज गेंदबाजों के साथ-साथ कुलदीप यादव भी हैं जो लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. इसलिए भारत अपनी मारक क्षमता के साथ, विशेषकर अपने शीर्ष क्रम के साथ, निश्चित रूप से बहुत आगे तक जा सकता है. इसलिए मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया और भारत एक अविश्वसनीय फाइनल में खेलेंगे.'
इंग्लैंड और नीदरलैंड से अभ्यास मैच खेलेगा भारत
विश्व कप से पहले भारत अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रहा है. पहला मैच शुक्रवार को भारत के पक्ष में रहा. दूसरा मुकाबला 24 और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद भारत, इंग्लैंड (30 सितंबर) और नीदरलैंड्स (3 अक्टूबर) के खिलाफ विश्व कप अभ्यास मैच खेलेगा. इसके बाद भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा.
टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल
08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली
14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई
05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु