30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नयी जर्सी का किया अनावरण, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में नई जर्सी में नजर आएगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें नयी जर्सी पहले ग्लेन मैक्सवेल दिख रहे हैं. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ आठ अक्टूबर को करेगा.

ऑस्ट्रेलिया ने आगामी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए नई जर्सी का अनावरण किया है. स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नई जर्सी पहले दिख रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. किट का रंग सुनहरा है जो उनकी पिछली विश्व कप जर्सियों से थोड़ा मेल खाता है. इसके साथ ही, इसमें फर्स्ट नेशंस डिजाइन भी शामिल है जो ऑस्ट्रेलिया की सभी अंतरराष्ट्रीय खेल किटों पर दिखाई देगा.

भारत कर रहा है वर्ल्ड कप की मेजबानी

ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर को अपनी नई किट में दिखाई देगा, जब वे चेन्नई में मेजबान भारत के खिलाफ अपने क्रिकेट विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगे. तेज गेंदबाज पैट कमिंस अनुभवी 15 खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व करेंगे जो अपने गौरवशाली ट्रॉफी कैबिनेट में एक ऐतिहासिक छठा खिताब जोड़ने की कोशिश करेंगे. पहली बार भारत पूरे वर्ल्ड कप 2023 का अकेला मेजबान है.

Also Read: World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, ये बड़ा स्टार बाहर, हसन अली की वापसी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा है वनडे सीरीज

इस मेगा इवेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है. आस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट गिरा दिए, लेकिन वे 276 का स्कोर बनाने में सफल रहे. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 277 रन बनाने होंगे.

मैक्सवेल ने नयी किट के बारे में कही यह बात

मैक्सवेल ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए नए क्रिकेट विश्व कप किट पर अपने विचार दिए. उन्होंने कहा कि यह हमारे पिछले कुछ क्रिकेट विश्व कप किटों की तरह ही बहुत विशिष्ट है. उन्होंने उल्लेख किया कि बेहद ऑस्ट्रेलियाई सोना, किनारे पर स्वदेशी डिजाइन का अच्छा हिस्सा साथ ही. इसलिए यह वास्तव में बहुत अच्छा और साफ-सुथरा दिखता है.

Also Read: World Cup के ड्रेस रिहर्सल में श्रेयस अय्यर को साबित करनी होगी फिटनेस, सूर्यकुमार पर भी होंगी नजरें

ऑस्ट्रेलिया विश्व कप टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क.

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

  • 5 अक्टूबर – इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

  • 6 अक्टूबर – पाकिस्तान vs नीदरलैंड – हैदराबाद

  • 7 अक्टूबर – बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – धर्मशाला

  • 7 अक्टूबर – दक्षिण vs बनाम श्रीलंका – दिल्ली

  • 8 अक्टूबर – भारत vs ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

  • 9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड vs नीदरलैंड – हैदराबाद

  • 10 अक्टूबर – इंग्लैंड vs बांग्लादेश – धर्मशाला

  • 10 अक्टूबर – पाकिस्तान vs श्रीलंका – हैदराबाद

  • 11 अक्टूबर – भारत vs अफगानिस्तान – दिल्ली

  • 12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

  • 13 अक्टूबर – न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश – चेन्नई

  • 14 अक्टूबर – भारत vs पाकिस्तान – अहमदाबाद

  • 15 अक्टूबर – इंग्लैंड vs अफगानिस्तान – दिल्ली

  • 16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका – लखनऊ

  • 17 अक्टूबर – दक्षिण vs बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

  • 18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान – चेन्नई

  • 19 अक्टूबर – भारत vs बांग्लादेश – पुणे

  • 20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान – बेंगलुरु

  • 21 अक्टूबर – इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

  • 21 अक्टूबर – नीदरलैंड vs श्रीलंका – लखनऊ

  • 22 अक्टूबर – भारत vs न्यूजीलैंड – धर्मशाला

  • 23 अक्टूबर – पाकिस्तान vs अफगानिस्तान – चेन्नई

  • 24 अक्टूबर – दक्षिण vs बनाम बांग्लादेश – मुंबई

  • 25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड – दिल्ली

  • 26 अक्टूबर – इंग्लैंड vs श्रीलंका – बेंगलुरु

  • 27 अक्टूबर – पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

  • 28 अक्टूबर – नीदरलैंड vs बांग्लादेश – कोलकाता

  • 28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड – धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर – भारत vs इंग्लैंड – लखनऊ

  • 30 अक्टूबर – अफगानिस्तान vs श्रीलंका – पुणे

  • 31 अक्टूबर – पाकिस्तान vs बांग्लादेश – कोलकाता

  • 1 नवंबर – न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका – पुणे

  • 2 नवंबर – भारत vs श्रीलंका – मुंबई

  • 3 नवंबर – नीदरलैंड vs अफगानिस्तान – लखनऊ

  • 4 नवंबर – इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

  • 4 नवंबर – न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान – बेंगलुरु

  • 5 नवंबर – भारत vs दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

  • 6 नवंबर – बांग्लादेश vs श्रीलंका – दिल्ली

  • 7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान – मुंबई

  • 8 नवंबर – इंग्लैंड vs नीदरलैंड – पुणे

  • 9 नवंबर – न्यूजीलैंड vs श्रीलंका – बेंगलुरु

  • 10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान – अहमदाबाद

  • 11 नवंबर – इंग्लैंड vs पाकिस्तान – कोलकाता

  • 11 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश – पुणे

  • 12 नवंबर – भारत vs नीदरलैंड – बेंगलुरु

  • 15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

  • 16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

  • 19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें